FBI चीफ Kash Patel की गर्लफ्रेंड मोसाद की एजेंट है!
Alexis Wilkins Mossad Agent | FBI के निदेशक Kash Patel की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस के मोसाद का एजेंट होने का आरोप लगा है। हालांकि, उन्होंने इसे साजिश बताया है और इसके खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने ऐसे दावों को बेहद निराशाजनक करार दिया। विल्किंस पर आरोप लगा कि वे किसी विदेशी एजेंट के रूप में पटेल को प्रभावित करने के लिए भेजी गई हैं।