जमैका पहुंचा इतिहास का सबसे ताकतवर तूफान, अब तक 7 की मौत
Jamaica Hurricane Melissa | मेलिसा तूफान कैरेबियन देश जमैका के तट से टकरा गया है। इसकी रफ्तार 185 मील प्रति घंटा यानी लगभग 300 किमी/घंटा तक है। मेलिसा से जमैका में 3, हैती में 3 और डोमिनिकन रिपब्लिक में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।
UN ने इसे सदी का सबसे ताकतवर तूफान बताया है। जमैका से पहले यह हैती और डोमिनिकन रिपब्लिकन में तबाही मचा चुका है। आशंका जताई गई है कि यह तूफान पूरे देश को तबाह कर सकता है।