Get App

US Attacks Iran: ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका की धमाकेदार एंट्री, 3 ईरानी परमाणु ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक

US Attacks Iran News: अमेरिका ने आखिरकार ईरान पर हमला कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (22 जून) को कहा कि अमेरिका ने तीन ईरानी न्यूक्लियर साइट फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर बहुत सफल हमला किया है। ट्रंप ने कहा है कि अब ईरान को शांति के रास्ते पर आना चाहिए, नहीं तो और बड़े हमले होंगे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 22, 2025 पर 8:14 AM
US Attacks Iran: ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका की धमाकेदार एंट्री, 3 ईरानी परमाणु ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक
America Strikes In Iran: अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट पर हवाई हमला कर युद्ध में शामिल हो गया है

Iran-Israel War News Updates: ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में अमेरिका की आधिकारिक एंट्री हो गई है। अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला किया है। अमेरिका ने कहा है कि ईरान में एयर स्ट्राइक करने के बाद उसके मिलिट्री विमान वापस लौट चुके हैं। अमेरिका का दावा है कि फोर्डो, नतांज और एस्फाहान में ईरान के परमाणु ठिकानों को नष्ट कर दिया है। अमेरिका ने ईरान में सफलतापूर्वक एयर स्ट्राइक कर बम गिराने की बात कही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले के बाद अपने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एयर स्ट्राइक के बारे में पूरी जानकारी दी। ट्रंप ने कहा है कि अब ईरान को शांति के रास्ते पर आना चाहिए।

यह हमला भारतीय समयानुसार रविवार (22 जून) सुबह 4:30 बजे हुआ। ट्रंप ने कहा कि फोर्डो पर बमों की एक पूरी खेप गिरा दी गई है। ट्रंप ने पहले कहा था कि वह अगले दो हफ्ते में फैसला लेंगे कि ईरान पर हमला करना है या नहीं। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि ईरान को अब इस युद्ध को समाप्त करने के लिए सहमत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो उस पर और बड़े हमले किए जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अभी कई टारगेट बचे हैं। अमेरिका ने शांति के लिए एयर स्ट्राइक की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "हमने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत ही सफल हमला पूरा कर लिया है, जिसमें फोर्डो, नतांज और एस्फाहान शामिल हैं। सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं। फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया। सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने घर की ओर जा रहे हैं। हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई। दुनिया में कोई और सेना नहीं है जो ऐसा कर सकती थी। अब शांति का समय है! इस मुद्दे पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद।"

उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा,  "मैंने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि मैं ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने दूंगा। ईरान सिर्फ इजरायल के लिए नहीं, बल्कि अमेरिका के लिए भी खतरा है। ईरान पिछले 40 सालों से अमेरिका और इजरायल के खात्मे की बात करता रहा है। अगर ईरान शांति कायम नहीं करता तो इससे भी बड़ा हमला होगा। मिडिल ईस्ट के दबंग को अब शांति बनानी चाहिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें