1 जून 2001 को नेपाल का शाही महल आधुनिक इतिहास के सबसे भयावह नरसंहार का गवाह बना। क्राउन प्रिंस दीपेंद्र ने अपने माता-पिता और भाई-बहनों सहित अपने परिवार के नौ सदस्यों की हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। आज करीब दो दशक बाद भी यह सवाल ज्यों का त्यों बना हुआ है कि आखिर होने वाले राजा ने अपने ही परिवार का खून क्यों बहाया?
