व्यापार
'इजराइली सरकार 'नरसंहार कर रही है'
Trump Mamdani Meeting News | व्हाइट हाउस में पहली मुलाकात में न्यूयॉर्क मेयर-इलेक्ट ज़ोहरान ममदानी ने इज़राइली सरकार पर "जनसंहार" करने का आरोप दोहराया और अमेरिकी फंडिंग की कड़ी आलोचना की। ममदानी ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि बड़ी संख्या में न्यूयॉर्कवासी चाहते हैं कि उनके टैक्स का पैसा विदेशों में संघर्षों पर नहीं, बल्कि शहर की बुनियादी जरूरतों, खासतौर पर 100,000 से अधिक बेघर स्कूली बच्चों पर खर्च हो। ट्रंप ने ममदानी की ‘जनसंहार’ वाली टिप्पणी पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया।