Credit Cards

विदेश

पुलिस से भिड़े फिलिस्तीन समर्थक, सड़क पर जमकर काटा बवाल

Italy v Israel Worldcup Qualifiers |14 अक्टूबर को उत्तरी इटली के शहर उडीन में इजराइल के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर के दौरान फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। इस मैच में इटली ने 3-0 से जीत हासिल की। कमिटी फॉर फिलिस्तीन-उडीन ने फुटबॉल की वैश्विक नियामक संस्था फीफा से इजराइल को सभी कंपटीशन से प्रतिबंधित करने की मांग की। उनका कहना था कि इजराइल फिलिस्तीनी क्षेत्रों में "कब्ज़े की नीतियों" का समर्थन करता है।