Trump signs rare-earths agreement with Japan | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान की पहली महिला पीएम सना ताकाइची ने टोक्यो में दो बड़े समझौते साइन किए हैं. दो समझौते में पहला है अमेरिका-जापान के रिश्तों को 'र्स्वण युग' बनाने पर और दूसरा समझौता है दुर्लभ खनिजों की आपूर्ति पर. सबसे खास बात ट्रंप ने इस मुलाकात के दौरान जापान को 'महान सहयोगी' कहा, जबकि ताकाइची ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करने की योजना बताई है | US Japan Deal