Budget 2024 : लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को यूनियन बजट (Union Budget) से काफी उम्मीदें हैं। पिछले साल बजट में सरकार ने सालाना 5 लाख रुपये से ज्यादा प्रीमियम वाली एन्डॉमेंट पॉलिसीज का टैक्स-फ्री स्टेटस खत्म कर दिया था। सरकार ने कहा था कि ऐसी पॉलिसी के मैच्योरिटी अमाउंट पर टैक्स लगेगा। लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को उम्मीद है कि सरकार इस नियम में राहत देगी। एडलवाइज टोक्यो लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ सुमीत राय ने कहा कि उम्मीद है कि सरकार इस नियम में राहत देगी। जीवन बीमा कंपनियों ने इस बारे में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से गुजारिश की है। सरकार को 5 लाख रुपये की प्रीमियम की शर्त को बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की सलाह दी गई है। हमें इस बारे में अंतरिम बजट में ऐलान होने की उम्मीद है। इंश्योरेंस इंडस्ट्री को उम्मीद है कि सरकार लाइफ इंश्योरेंस और पेंशन के दायरे में आबादी के बड़े हिस्से को लाने के लिए कदम उठाएगी।
लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की पेंशन स्कीम को भी एनपीएस जैसी टैक्स-छूट
लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री का कहना है कि एनपीएस को मिलने वाली टैक्स-छूट इंश्योरेंस कंपनियों की पेंशन स्कीम को भी मिलनी चाहिए। इससे पेंशन कवरेज बढ़ाने में मदद मिलेगी। अभी सेक्शन 80सी की 1.5 लाख रुपये तक की लिमिट के अलावा एनपीएस में निवेश पर अतिरिक्त 50,000 रुपये का डिडक्शन भी मिलता है। यह सेक्शन 80सीसीडी(1बी) के तहत मिलता है। एंप्लॉयी के एनपीएस में एंप्लॉयर के 10 फीसदी (बेसिक पे और डीए) तक के कंट्रिब्यूशन पर भी डिडक्शन मिलता है।
पेंशन प्रोडक्ट्स पर इनसेंटिव की जरूरत
बजाज अलायंज लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ तरुण चुघ ने कहा कि अगले दशक में बड़ी संख्या में लोग रिटायरमेंट एज में दाखिल हो रहे हैं। ऐसे में पेंशन कैटेगरी के तहत आने वाले प्रोडक्ट्स पर इनसेंटिव देना बहुत जरूरी है। अंतरिम बजट में सरकार इस दिशा में कदम उठा सकती है। लाइफ इंश्योरेंस एन्युटी या पेंशन प्रोडक्ट्स के नियम नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के जैसे होने चाहिए। हम 50,000 रुपये का अतिरिक्त डिडक्शन भी चाहते हैं।
एन्युटी इनकम को टैक्स-छूट मिलनी चाहिए
एन्युटी इनकम को टैक्स से छूट देने की मांग लंबे समय से हो रही है। लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की पेंशन पॉलिसी के साथ ही एनपीएस में 40 फीसदी कॉर्पस का इस्तेमाल एन्युटी खरीदने के लिए करना पड़ता है। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि एन्युटी इनकम को टैक्स से छूट देने से रिटायर्ड लोगों को मदद मिलेगी। साथ ही इससे पेंशन सेक्टर को भी फायदा होगा। एगॉन लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ सतिश्वर बी ने कहा कि कई लोग रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त सेविंग्स नहीं करते हैं। रिटायरमेंट के बाद इनकम के लिए एन्युटी प्रोडक्ट्स जरूरी हैं।
नई टैक्स रीजीम में टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी शामिल की जाए
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनकम टैक्स की नई रीजीम उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो सेविंग्स पर डिडक्शन क्लेम नहीं करना चाहते। लेकिन, इसमें लाइफ इंश्योरेंस की टर्म पॉलिसी शामिल की जानी चाहिए। टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का मकसद निवेश नहीं बल्कि आर्थिक सुरक्षा है। अगर इनकम टैक्स की नई रीजीम में लाइफ इंश्योरेंस की टर्म पॉलिसी को शामिल किया जाता है तो इसमें टैक्सपेयर्स की दिलचस्पी बढ़ सकती है।