Indian Railways: भारतीय ट्रेन से रोजाना लाखों की संख्या लोग सफर करते हैं। यह एक ऐसा परिवहन है। जहां गरीब से गरीब और अमीर से अमीर लोगों को सफर करते हुए देखा जा सकता है। दुनियाभर में भारतीय रेलवे की गिनती बड़े रेल नेटवर्क्स में होती है। ऐसे में यात्रियों को हर तरह की सुविधा देने के लिए कई सारे नियम भी बनाए जाते हैं। आप जब भी कही परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते है तो आप एक साथ ही सभी के टिकट बुक कराते है। इसमें से कुछ लोगों के टिकट कन्फर्म हो जाते है और कुछ के नहीं होते हैं। ऐसे में आप क्या करेंगे?
आपके पास कौन सा रास्ता बाकी रह जाता है। यह कई बार परेशानी की स्थिति पैदा कर देता है। इस संबंध में जानें रेलवे ने क्या नियम बना रखे है। यह जानना बेहद जरूरी है। रेल यात्री ऑनलाइन और काउंटर से टिकट से बुक करा सकते हैं।
जानिए क्या है रेलवे का नियम
रेलवे नियमों के अनुसार एक PNR में 6 यात्रियों का टिकट बुक कर सकते हैं। अगर 6 में से कुछ यात्रियों के ही टिकट कंफर्म होते है तो बाकी के लोग ट्रेन में सफर कर सकते हैं। जिनका PNR नंबर एक ही है। अगर ई-टिकट है तो PNR में एक भी टिकट कंफर्म हुआ है तो वह कैंसिल नहीं होगा। PNR में एक भी यात्री का टिकट कंफर्म नहीं होता है तो टिकट अपने आप निरस्त हो जाता है। बाकी में आपके रुपये रिफंड हो जाते हैं। इसी तरह अगर एक PNR में कुछ RAC और कुछ वेटिंग हैं तो ट्रेन में सभी लोग सफर कर सकते हैं। विंडो से टिकट निकालने पर वेटिंग टिकट पर भी सफर कर सकते हैं।
लागू होगा आंशिक कंफर्म का नियम
मान लें कि 4 टिकट बुक कराया गया। 3 टिकट ही कंफर्म हुए। ऐसी स्थिति को आंशिक कंफर्म/वेटिंग टिकट कहते हैं। इस मामले में चौथा टिकट कैंसिल नहीं होगा। भले ही इसकी बुकिंग ऑनलाइन हुई हो। एक ही PNR नंबर के टिकट पर 4 सीट बुक कराए गए हैँ। उनमें एक टिकट कंफर्म नहीं होने पर भी सफर कर सकते हैं। हालांकि उसे कोई सीट नहीं मिलेगी।