राशन की दुकानों पर मिलेगा गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल, इस जिले में जल्द शुरू होगी सुविधा

Ration shops: राशन की दुकानों से गेहूं, चावल, बाजारा, केरोसिन जैसी तमाम चीजें मुहैया कराई जाती हैं। अब आपको इन दुकानों में पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर जैसे पेट्रो भी मिलने लगेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में तैयारी की जा रही है। गाजियाबाद के लोगों को जल्द ही राशन की दुकानों पर पेट्रोल-डीजल मिल सकता है

अपडेटेड Jan 14, 2024 पर 5:12 PM
Story continues below Advertisement
Ration shops: गाजियाबाद जिले में करीब 550 राशन की दुकानें हैं। जिनमें से 360 शहरी इलाकों में हैं और 200 ग्रामीण इलाकों में हैं।

Ration shops: राशन का दुकानों पर कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी चल रही है। सरकार जल्द ही इन दुकानों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर रही है। फिलहाल अब आपको पेट्रोल-डीजल के लिए पेट्रोल पंप के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। राशन की दुकानों में ही पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर जैसे पेट्रो भी मिलने लगेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। जहां अभी तक गेहूं, चावल बाजरा मिलता था। वहां अब अपनी गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भी आसानी से भरा सकेंगे। राशन की दुकानों को पेट्रो प्रोडक्ट्स रखने के लिए कंपनियों से मंजूरी मिलने के बाद सुरक्षा के उपाय भी करना होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजियाबाद में करीब 550 राशन की दुकानें हैं। जिनमें से 360 शहरी इलाकों में हैं। वहीं 200 राशन की दुकानें ग्रामीण इलाकों में हैं। इन सभी दुकानों में समय पर गेहूं, चावल जैसे तमाम चीजें मिलती हैं।

राशन की दुकानों से खरीदें पेट्रोल-डीजल


दरअसल, पिछले कुछ दिनों राशन की दुकान मालिकों की ओर से शिकायतें आ रही हैं। दुकान मालिकों का कहना है कि बीच कमीशन काफी कम हो गया है। दुकान मालिक प्रशासन से सहायता की मांग कर रहे थे। ऐसे में कई राशन की दुकानों को अन्नपूर्णा केंद्र के तौर पर बनाया जा रहा है। आने वाले दिनों में लोग गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल भी खरीद सकेंगे। अपने नजदीकी राशन की दुकान से पेट्रो प्रोडक्ट्स भी ले सकेंगे। जिन राशन की दुकानों में यह सामान मुहैया कराया जाएगा। उन्हें बड़ी दुकान की जरूरत पडेगी।

Online Fraud के हो गए हैं शिकार तो इन नंबरों पर करें फोन, पाई-पाई मिलेगा वापस

पेट्रो प्रोडक्ट्स के लिए करना होगा ये काम

जिन राशन के दुकान मालिकों को पेट्रोल-डीजल और पेट्रो जैसे प्रोडक्ट्स की बिक्री करनी होगी। उन्हें आपूर्ति विभाग में अप्लाई करना होगा। इसके बाद पेट्रो कंपनी की ओर से जांच की जाएगी। कंपनी की ओर से मंजूरी मिलने के बाद वो पेट्रो प्रोडक्ट्स की बिक्री कर सकेंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 14, 2024 5:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।