Shark Tank का सीजन 3 शुरू हो गया है। अभी तक के सीजन में कई यादगार मोमेंट्स रहे। हर बार की तरह इस बार भी जजेस की नोक-झोंक लोगों को काफी पसंद आ रही है। शार्क टैंक के एक नए एपिसोड में शार्क अमन गुप्ता (Aman Gupta Boat) बेहद फनी सिचुएशन में फंस गए। अमन गुप्ता फीमेल एंत्रप्रेन्योर (Start Up and Entrepreneurs) के साथ नेगोसिएशन कर ही थे कि महिला ने कुछ ऐसा कह दिया कि अमन गुप्ता शर्माने लगे। अब इंटरनेट को उन्हें छेड़ने का एक मौका मिल गया है और तरह-तरह के कमेंट्स उनकी इस वीडियो पर किए जा रहे हैं।
प्रियाशा सलुजा की पिच पर शार्क हुए फिदा
प्लांट बेस्ड कनफेक्शनरी The Cinnamon Kitchen की प्रियाशा सलुजा की पिच शार्क्स को काफी पसंद आई। अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल और दीपिंदर गोयल के सामने प्रियाशा अपनी पिच रख रही थीं। प्रियाशा के सभी प्रोडक्ट्स प्रीजरेव्टिव्स फ्री और ग्लुटेन फ्री हैं। इसके साथ ही प्रियाशा के क्रेडिट स्कोर से सभी जज काफी इंप्रेस हुए।
असली एंटरटेनमेंट तब शुरू हुई जब शार्क उनके सामने अपने ऑफर्स रखने लगे। अमन गुप्ता ने उनके वेंचर में इंटरेस्ट दिखाया लेकिन उनके अंदाज को लेकर प्रियाशा कहती हैं कि प्लीज मुझे डराइए मत मैं पहली बार फंड रेज कर रही हूं। फिर क्या प्रियाशा का ये कहना ही था कि अमन गुप्ता शर्माने लगे। अब उनकी ये क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी boAt को Titanic से कंपेयर कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि अमन भाई की Boat यहां फंस गई। दूसरे यूजर ने लिखा कि अमन भाई जरा संभल के, एक टाइटैनिक पहले ही डूब गई थी ऐसे ही, आपकी तो फिर भी Boat है। एक इंस्टा क्लिप पर अमन गुप्ता ने रिएक्ट भी किया लिखते हैं कि आप सब लोग पागल हैं…मेरी पत्नी मेरा खून कर देगी…पर एक बात है वीडियो का एडिट काफी शानदार है…एडिटर से कहिएगा boAt में पोजिशन के लिए अप्लाई करे। वहीं अमन गुप्ता ने प्रियाशा के साथ 60 लाख रुपए के फाइनल ऑफर के साथ 5% इक्विटी पर डील सील की।