बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Elixir Equities के डायरेक्टर दीपन मेहता का कहना है कि मीडियम और लॉन्ग टर्म के लिहाज से बाजार अच्छा नजर आ रहा हैं। हालांकि शॉर्ट टर्म में वौलेटिलिटी देखने को मिल सकती है। मौजूदा स्तर से अगर बाजार में और तेजी आती है, स्मॉलकैप और मिडकैप शेयर और भी छलांग लगाते है तो यह एक खतरे की घंटी साबित हो सकता है। जिसके बाद हमें बाजार में सर्तक रहने की जरुरत होगी। फिलहाल बाजार में करेक्शन के बाद ही नया निवेश करने के बारे में सोचें। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि पीएसयू ऑयल कंपनियों के वैल्यूएशन अच्छे नजर आ रहे है। गैस के दाम कम होने से गेल इंडिया के मार्जिन बेहतर होने की संभावना है।
QSR कंपनियों का वैल्यूएशन हुआ महंगा
लंबी अवधि के लिए एटरटेनमेंट , एविएशन, ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर काफी बढ़िया लग रहे है। इस सेक्टर में जूबिलेंट फूड जैसे स्टॉक्स काफी भाग चुके है। QSR कंपनियों के वैल्यूएशन काफी महंगे है। मेरा मानना है कि अच्छी कंपनियों भी अगर आप गलत प्राइस पर खरीदते है तो आपका अच्छा मुनाफा मिलना मुश्किल है। QSR कंपनियों के नतीजों का इंतजार है। लिहाजा मौजूदा स्तर से जूबिलेंट फूड , ट्रेंट, टाइटन और जोमैटो जैसे शेयरों में नई खरीदारी ना करें। हालांकि जो निवेशक इन स्टॉक्स में पहले से निवेशित है वह इनमें बने रह सकते है।
लॉर्जकैप आईटी कंपनियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाजार को लेकर हमारा नजरिया फिलहाल सर्तक बना हुआ है, लेकिन जिन निवेशकों को इस बाजार में निवेश करना है उनके लिए लॉर्जकैप आईटी कंपनियां आउटपरफॉर्मर साबित हो सकती है। लॉर्जकैप आईटी कंपनियों में निवेश किया जा सकता है।
लॉन्ग और मीडियम टर्म में ऑटो करेंगे अच्छा
ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि लॉन्ग और मीडियम टर्म के नजरिए से हम ऑटो इंडस्ट्रीज सेक्टर पर पॉजिटीव है। हालांकि बाजार में सर्तक रहने की सलाह के चलते हम इस सेक्टर से जुड़े शेयरों में मौजूदा स्तर से खरीदारी की सलाह नहीं दे रहे है। लेकिन अगर कोई निवेशक टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी जैसे शेयरों में निवेशित है तो वह बने रह सकते है।
माइक्रो फाइनेंस पर बुलिश नजरिया
माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर हमारा नजरिया बुलिश बना हुआ है। इस सेक्टर की ग्रोथ काफी अच्छी लग रही है। इस सेक्टर में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, CreditAccess Grameen में निवेश किया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।