बाजार में कमजोर शुरुआत के बाद रिकवरी का मूड नजर आ रहा है। निफ्टी हरे निशान में लौटा। बैंक निफ्टी में भी निचले स्तरों से करीब 200 प्वाइंट का सुधार नजर आया। मिडकैप शेयर आज OUT PERFORM कर रहे हैं। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने एचसीएल टेक पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने मैक्स फाइनेंशियल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा मानस जायसवाल ने ट्रेंट पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने वा टेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः HCL Tech
प्रशांत सावंत ने HCL Tech के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 1320 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 19.40 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 27/30 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 11 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
राजेश सातपुते ने Max Financial पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Max Financial में 954 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 980 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 940 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Trent
मानस जायसवाल ने Trent पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Trent में 2608 रुपये के स्तर पर खरीदरी करें। इसमें 2660 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2559 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Va Tech
शर्मिला जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से Va Tech का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Va Tech के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 581 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न देखने को मिल सकते हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )