Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- RITES पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। कंपनी CFM Mozambique से 300 हाई साइड वैगन का टेंडर हारा। CFM Mozambique से 3.8 करोड़ का ऑर्डर मिला। 10 डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के लिए ऑर्डर मिला। साथ ही प्रोमोटर द्वारा खरीदारी करने से JINDAL STAINLESS पर Green सिग्नल दिया है

अपडेटेड Nov 20, 2023 पर 9:00 AM
Story continues below Advertisement
CYIENT DLM पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि IT हार्डवेयर PLI के तहत 27 कंपनियों को मंजूरी मिली
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल में गिरावट पर ब्रेक लगता हुआ नजर आया। शुक्रवार को इसमें 4% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। तेल का भाव 81 डॉलर के करीब पहुंच गया। उधर सोने में फ्लैट कामकाज नजर आ रहा है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट, गोल्ड लोन कंपनियों और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए RITES और CYIENT DLM सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1. CIPLA (RED)

    कंपनी के पीथमपुर प्लांट को US FDA से वार्निंग लेटर मिला। cGMP (करेंट गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस) के लिए वार्निंग लेटर मिला


    2. VEDANTA (RED)

    CRISIL ने लॉन्ग टर्म रेटिंग 'AA' से घटाकर 'AA-' की

    3. L&T (RED)

    कतर टैक्स अथॉरिटी से टैक्स नोटिस मिला। FY17 के लिए 111.31 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला। FY18 के लिए 127.64 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला

    4. RITES (RED)

    CFM Mozambique से 300 हाई साइड वैगन का टेंडर हारा। CFM Mozambique से 3.8 करोड़ का ऑर्डर मिला। 10 डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के लिए ऑर्डर मिला

    5. JINDAL STAINLESS (Green)

    प्रोमोटर JSL ओवरसीज ने 17.50 लाख शेयर खरीदे

    6. DELHIVERY (RED)

    SVF डोरबेल ने 403.51 रुपये के भाव पर 1.83 करोड़ शेयर बेचे

    7. SYRMA SGS TECHNOLOGY (Green)

    IT हार्डवेयर PLI के तहत 27 कंपनियों को मंजूरी मिली

    8. NETWEB TECHNOLOGIES INDIA (Green)

    IT हार्डवेयर PLI के तहत 27 कंपनियों को मंजूरी मिली

    9. KAYNES TECHNOLOGY INDIA (Green)

    IT हार्डवेयर PLI के तहत 27 कंपनियों को मंजूरी मिली

    10. ZEN TECHNOLOGIES (Green)

    कंपनी को 42 करोड़ का ऑर्डर मिला

    Trade setup for today: निफ्टी के लिए 19682 पर सपोर्ट, 19788 पर रेजिस्टेंस; मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रखें नजर

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-CYIENT DLM (Green)

    IT हार्डवेयर PLI के तहत 27 कंपनियों को मंजूरी मिली। बुधवार को टाटा टेक का IPO खुलेगा

    2- DIXON TECH (GREEN)

    स्टॉक में आज मोमेंटम नजर आ सकता है

    3-MACROTECH (Green)

    बेंगलुरु के दो हाउसिंग प्रोजेक्ट में 800 करोड़ रुपये निवेश की योजना

    4-KALYAN (Green)

    शादी सीजन से देश में 5100 करोड़ डॉलर के नए अवसर खुलेंगे

    5-SENCO (Green)

    शादी सीजन से देश में 5100 करोड़ डॉलर के नए अवसर खुलेंगे

    6-INDIAN HOTEL (Green)

    UBS की शेयर में खरीदारी की सलाह है। इन्होंने इसका लक्ष्य बढ़ाकर 500 रुपये तय किया

    7-BAJAJ FINANCE (Red)

    नए ग्राहकों को EMI कार्ड जारी करना अस्थायी रूप से बंद किया

    8-SBI CARD (Red)

    RBI के नए नियम से बैंक, NBFCs के CAR (Capital Adequacy Ratios) पर असर हुआ। SBI कार्ड का CAR घटकर 4% रहने का अनुमान है। कॉस्ट ऑफ फंड्स पर ज्यादा असर आने की उम्मीद कम है

    9-PERSISTENT (Green)

    Macquarie की शेयर पर आउटपफॉर्म की रेटिंग है। इसने इसका लक्ष्य 7,390 रुपये तय किया है

    10-HPCL (Green)

    ऑयल PSUs में जारी तेजी आज भी बरकरार रह सकती है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।