Credit Cards

निफ्टी बैंक और Nifty के लिए कैसे हैं संकेत, किन लेवल्स पर करें खरीदारी और मुनाफावसूली

बैंक निफ्टी बैंक अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी में हर छोटी, बड़ी गिरावट में खरीदारी करनी चाहिए। निफ्टी बैंक में अगला रेजिस्टेंस 48,840-49,000 के जोन में नजर आ रहा है। आज निफ्टी बैंक की शुरुआत ही नए शिखर पर हो सकती है। उन्होंने कहा कि स्विंग ट्रेडर्स नए शिखर के पास मुनाफावसूली कर सकते हैं

अपडेटेड Apr 08, 2024 पर 8:39 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी पर ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि इंडेक्स में खरीदारी का जोन 22,500-22,550 के स्तर पर नजर आ रहा है। इसमें आज शॉर्ट करने का विचार नहीं करना चाहिए

सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने बाजार पर अपनी रणनीति जाहिर की है। उन्होंने आज के लिए निफ्टी पर रणनीति बताते हुए कहा कि निफ्टी में पहला रेजिस्टेंस 22,600-22,650 (All-time high) पर दिख रहा है। इसमें बड़ा रेजिस्टेंस 22,800 (मंथली ऑप्शन जोन) पर नजर आ रहा है। इसमें पहला सपोर्ट 22,400-22,450 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर दिख रहा है। जबकि इंडेक्स में बड़ा सपोर्ट 22,250-22,350 (10 और 20 DEMA) पर नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर निफ्टी में गैपअप दिखता है तो इसमें स्टॉपलॉस को बढ़ाकर 22,513 (शुक्रवार के बंद भाव) पर लाना चाहिए।

निफ्टी पर आज के लिए ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि इंडेक्स में खरीदारी का जोन 22,500-22,550 के स्तर पर नजर आ रहा है। इसमें स्टॉपलॉस 22,400 के लेवल पर लगाना चाहिए। इसमें आज शॉर्ट करने का बिलकुल कोई विचार नहीं करना चाहिए।

निफ्टी बैंक पर रणनीति


निफ्टी बैंक पर रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि आज निफ्टी बैंक की शुरुआत ही नए शिखर पर हो सकती है। निफ्टी बैंक का मौजूदा शिखर 48,636.40 पर मौजूद है। इस पर मुनाफावसूली का जोन नये हाई पर नजर आयेगा। उन्होंने कहा कि स्विंग ट्रेडर्स नए शिखर के पास मुनाफावसूली कर सकते हैं।

Nifty Strategy Today: अगर निफ्टी में 22621 पार हुआ तो 22800 का लेवल संभव - वीरेंद्र कुमार

अनुज ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी में हर छोटी, बड़ी गिरावट में खरीदारी करनी चाहिए। निफ्टी बैंक में अगला रेजिस्टेंस 48,840-49,000 के जोन में नजर आ रहा है। वीकली एक्सपायरी से पहले इसमें 49,000 का लेवल देखने को मिल सकता है।

शुक्रवार को कैसा रहा बाजार

शुक्रवार 5 अप्रैल को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 20.59 अंक या 0.03 प्रतिशत हल्की बढ़त के साथ 74,248.22 पर बंद हुआ। निफ्टी 1 अंक नीचे 22,513.70 के स्तर पर बंद हुआ। उस दिन लगभग 2134 शेयर में बढ़त देखने को मिली। जबकि 1353 शेयर गिरे। वहीं 101 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स 0.5-1.5 प्रतिशत ऊपर बंद हुए। जबकि आईटी और मीडिया इंडेक्स 0.4 फीसदी नीचे बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 प्रतिशत चढ़े।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।