Rahu Gochar 2026: नए साल में राहू का गोचर बढ़ाएगा इन राशि वालों की टेंशन, जानें इन राशियों के बारे में

Rahu Gochar 2026: राहू को छाया ग्रह के तौर पर जाना जाता है। ये क्रूर ग्रह है और इसका गोचर कुछ राशि वालों के लिए कष्टकारी हो सकता है। नए साल में दो बार इस ग्रह का गोचर होगा, जो तीन राशि वालों के लिए तनाव और चिंता लेकर आएगा। आइए जानें कब-कब होगा गोचर और कौन सी हैं ये राशियां

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 8:00 AM
Story continues below Advertisement
अगस्त 2026 में राहू ग्रह कुंभ राशि में रहते हुए धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेगा।

Rahu Gochar 2026: नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ज्योतिष में विश्वास करने वाले लोग जानना चाहते हैं कि नए साल 2026 में कौन से ग्रह गोचर करेंगे, युति बनाएंगे और किनके संयोग से नए योग का निर्माण होगा। इनमें राहू-केतू और शनि ग्रह के गोचर को लेकर लोगों में अधिक उत्सुकता रहती है। आज आपको नए साल में राहू के होने वाले गोचर के बारे में बताते हैं, जो फिलहाल कुंभ राशि में है। नए साल में राहू का गोचर दो बार होगा। एक बार अगस्त 2026 में होगा और फिर 5 दिसंबर को राहू राशि परिवर्तन करेंगे। अगस्त 2026 में ये ग्रह कुंभ राशि में रहते हुए धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेगा। वहीं, दिसंबर में ये कुंभ राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस ग्रह के गोचर का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व है। इसके गोचर ने नए साल में तीन राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आइए जानें इनके बारे में

वृषभ राशि : इस राशि के जातकों की समस्याएं बढ़ सकती हैं। घर वालों के साथ अनबन तनाव पैदा करेगी। कार्यक्षेत्र में मिले टारगेट को पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम आपको करना होगा। परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। निवेश में पैसा अधिक लगने पर आर्थिक स्थिति डगमगा सकती हैं। इस दौरान सभी के साथ विनम्रता से पेश आएं। नौकरी बदलने के लिए अभी और धैर्य रखना होगा। सभी निर्णय ध्यान से लेना उचित रहेगा।

सिंह राशि : इस राशि के जातकों के लिए ये समय कठिनाईयों भरा रहेगा। काम को पूरा करने में अधिक मेहनत करनी होगी। व्यापार में नुकसान हो सकता है। शारीरिक एवं सामाजिक समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं और कारोबार में मंदी का सामना भी करना पड़ सकता है। रिश्तों में बढ़ता तनाव आपकी मानसिक स्थिति पर असर डालेगा। घरेलू समस्याएं भी बीच-बीच में परेशान करेंगी। योजनाबद्ध तरीके से काम करें। इस दौरान पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद दूर होंगे और स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी।

कन्या राशि : कन्या राशि वालों के लिए समय मुश्किलों से भरा हो सकता है। कार्यों को पूरा करने के लिए जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। पुराने साथियों से अलग हो सकते हैं। इस दौरान आपको मौसमी बीमारियों से बचें और काम टालने की प्रवृत्ति पर ध्यान दें। इस अवधि में अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ अपना व्यवहार रखें। प्रेम विवाह करने की इच्छा रखने वालों को कई तरह की कठिनाईयां झेलनी पड़ सकती हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सामग्री जानकारी मात्र है। हम इसकी सटीकता, पूर्णता या विश्वसनीयता का दावा नहीं करते। कृपया किसी भी कार्रवाई से पहले विशेषज्ञ से संपर्क करें

Mangal Gochar: 7 दिसंबर को ग्रहों के सेनापति करेंगे धनु राशि में प्रवेश, इन राशि वालों के लिए हर तरफ होगा मंगल ही मंगल


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।