2025 Hero Glamour X 125 Vs Honda Shine 125: फीचर्स, इंजन, माइलेज और कीमत में कौन-सी बाइक है बेस्ट? जानें पूरी डिटेल

2025 Hero Glamour X 125 Vs Honda Shine 125: 19 अगस्त 2025 को हीरो ने 125 सीसी सेगमेंट में अपनी नई बाइक Hero Glamour X 125 लॉन्च की है। यह बाइक भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Honda Shine 125 को सीधी चुनौती देगी। अब सवाल यह उठता है कि आखिर दोनों में से कौन-सी बाइक खरीदी जाए?

अपडेटेड Aug 20, 2025 पर 16:52
Story continues below Advertisement
2025 Hero Glamour X 125 Vs Honda Shine 125: Hero मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों में से एक है। कंपनी की बाइक्स खासतौर पर मिडिल क्लास फैमिली और डेली यूजर्स के बीच बेहद पॉपुलर हैं। 19 अगस्त 2025 को हीरो ने 125 सीसी सेगमेंट में अपनी नई बाइक Hero Glamour X 125 लॉन्च की है। यह बाइक भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Honda Shine 125 को सीधी चुनौती देगी। अब सवाल यह उठता है कि आखिर दोनों में से कौन-सी बाइक खरीदी जाए? आइए जानते हैं 2025 Hero Glamour X 125 और Honda Shine 125 बाइक्स के इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत के बारे में।

2025 Hero Glamour X 125 के फीचर्स
Hero Glamour X 125 में कंपनी की तरफ से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इस बाइक में ईको, रोड और पावर ड्राइविंग मोड, LED लाइट्स, Type-C चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्‍टिविटी, पैनिक ब्रेक अलर्ट, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

2025 Hero Glamour X 125 का इंजन
इसमें 124.7cc सिंगल सिलेंडर Sprint EBT इंजन दिया गया है। यह 11.4 bhp का पावर और 10.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 10 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है।

2025 Hero Glamour X 125 की कीमत
2025 Hero Glamour X 125 को दो वेरिएंट में लॉन्‍च किया गया है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्‍स-शोरूम कीमत 89,999 रुपये है, जबकि डिस्क वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है।

Honda Shine 125 के फीचर्स
वहीं, Honda Shine 125 में ईएसपी तकनीक, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, हेलोजन हेडलैंप, 18 इंच टायर, ईएसएस, सीबीएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, साइलेंट स्टार्ट-एसीजी और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

Honda Shine 125 का इंजन
इसके अलावा, इसमें 123.94 सीसी का इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 7.9 किलोवाट की पावर और 11 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है।

Honda Shine 125 की कीमत
कीमत की बात करें तो, Honda Shine 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹85,590 और डिस्क वेरिएंट की कीमत ₹90,341 रखी गई है।