आ रहा है Mahindra BE 6 का नया 'स्पेशल एडिशन', 26 नवंबर को मार्केट में होगी एंट्री! डिजाइन और स्टाइलिंग में दिखेंगे बड़े बदलाव

Mahindra BE 6 Special Edition: टीजर में दिखाई गई SUV एक बोल्ड ऑरेंज शेड में है, जो इसे स्पोर्टी फील देती है। यह कार पैक टू ट्रिम में लग रही है। महिंद्रा ने BE 6 स्पेशल एडिशन के डिजाइन में छोटे लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव किए है

अपडेटेड Nov 23, 2025 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
टीजर से पता चलता है कि BE 6 का यह नया एडिशन रेसिंग और स्टाइलिंग के साथ आ सकता है

Mahindra BE 6: महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक SUV लाइनअप में एक और जबरदस्त मॉडल जोड़ने की तैयारी में है। कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV Mahindra BE 6 के एक बिल्कुल नए स्पेशल एडिशन का टीजर जारी कर दिया है, जिसकी घोषणा 26 नवंबर 2025 को की जाएगी। हालांकि महिंद्रा ने अधिकांश जानकारी अभी सीक्रेट रखे हैं। वैसे टीजर से पता चलता है कि यह नया एडिशन रेसिंग और स्टाइलिंग के साथ आ सकता है, जो संभवतः फॉर्मूला E में ब्रांड की बढ़ती भागीदारी से प्रेरित होगा।

'स्क्रीन इलेक्ट्रिक' इवेंट में डेब्यू

जानकारी के मुताबिक, यह नया एडिशन 26-27 नवंबर को बेंगलुरु में Mahindra के 'Scream Electric' इवेंट में लॉन्च होगा। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी XEV 9S को भी शोकेस करेगी अपना 'Winning Formula' दिखाएगी। आगामी BE 6 मॉडल में फॉर्मूला E-स्टाइल ग्राफिक्स, स्पोर्टी डेकल्स और अधिक स्पोर्टी लुक मिल सकता है। इससे Mahindra को अपनी BE लाइनअप के लिए एक नया और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड छवि को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।


डिजाइन और स्टाइलिंग में दिखेगा खास बदलाव

टीजर में दिखाई गई SUV एक बोल्ड ऑरेंज शेड में है, जो इसे स्पोर्टी फील देती है। यह कार पैक टू ट्रिम में लग रही है। Mahindra ने डिजाइन में छोटे लेकिन कुछ नए बदलाव किए है। स्टैन्डर्ड BE 6 की सिग्नेचर C आकार की DRLs के बजाय, टीजर में अधिक प्लेन LED आईब्रो लाइट्स दिखाई गई हैं, जिन्हें थोड़ा नीचे सेट किए गए हेडलैंप के ऊपर रखा गया है। ये बदलाव एक नया फ्रंट बंपर को ज्यादा बोल्ड दिखाते हैं जो इस एडिशन को रेगुलर BE 6 से अलग करता है।

पीछे की तरफ BE 6 में एक अपडेटेड और क्लीनर LED लाइटबार मिलता है, जो पहले इस्तेमाल किए गए C-आकार के सेटअप की जगह लेता है। हालांकि, रूफ-माउंटेड ट्विन स्पॉइलर और एयरोडायनेमिक व्हील डिजाइन जैसे फेमस नॉर्मल BE 6 के फीचर्ड बरकरार रखे गए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।