Gold Price Today: सोना एक हफ्ते में ₹760 महंगा, अब ये है लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: सोने की देश के अंदर कीमतों पर डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स का भी असर होता है। एक सप्ताह में 22 कैरेट गोल्ड 700 रुपये महंगा हुआ है। दिल्ली में 22 कैरेट का भाव 115500 रुपये प्रति 10 ग्राम है

अपडेटेड Nov 23, 2025 पर 7:42 AM
Story continues below Advertisement
वैश्विक स्तर पर सोने का हाजिर भाव 4061.91 डॉलर प्रति औंस पर है।

Gold Rate Today: देश में सोने की कीमत में वीकली बेसिस पर तेजी कायम है। एक सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 760 रुपये मजबूत हुआ है। वहीं 22 कैरेट की कीमत 700 रुपये बढ़ी है। 23 नवंबर को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 125990 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वैश्विक स्तर पर सोने का हाजिर भाव 4061.91 डॉलर प्रति औंस पर है। आइए जानते हैं देश के कुछ बड़े शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट क्या है...

दिल्ली में सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 125990 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 115500 रुपये प्रति 10 ग्राम है।


मुंबई, चेन्नई और कोलकाता

वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 115350 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 125840 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

पुणे और बेंगलुरु में कीमत

इन दोनों शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 125840 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 125840 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

शहर 22 कैरेट सोने का आज का भाव (₹) 24 कैरेट सोने का आज का भाव (₹)
दिल्ली 115500 125990
मुंबई 115350 125840
अहमदाबाद 113690 124020
चेन्नई 115350 125840
कोलकाता 115350 125840
हैदराबाद 115350 125840
जयपुर 115500 125990
भोपाल 113690 124020
लखनऊ 115500 125990
चंडीगढ़ 115500 125990

Gold Outlook:1 महीने में ₹8000 सस्ता हुआ सोना, क्या ये है खरीदारी का सही मौका? जानिए एक्सपर्ट से 

चांदी की कीमत

सोने से उलट चांदी में वीकली बेसिस पर गिरावट देखी गई। एक सप्ताह में चांदी की कीमत 5000 रुपये लुढ़की है। 23 नवंबर को भाव 164000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। विदेशी बाजारों में चांदी का वायदा भाव 49.56 डॉलर प्रति औंस हो गया है। सोने और चांदी की देश के अंदर कीमतों पर डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स का भी असर होता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।