Gold Outlook:1 महीने में ₹8000 सस्ता हुआ सोना, क्या ये है खरीदारी का सही मौका? जानिए एक्सपर्ट से

Gold Outlook:पिछले एक महीने में MCX पर सोना ₹8,000 से ज्यादा सस्ता हुआ है। इसके पीछे कई अहम कारण हैं। शादी के सीजन में गोल्ड की डिमांड बढ़ी है, लेकिन निवेशक अभी भी काफी सतर्क हैं। जानिए क्या यह गोल्ड खरीदने का सबसे सही मौका है या नहीं?

अपडेटेड Nov 22, 2025 पर 10:09 PM
Story continues below Advertisement
MCX के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को सोना लगभग बिना बदलाव के रहा।

Gold Outlook: भारत के MCX पर सोने की कीमतें पिछले एक महीने में 10 ग्राम पर ₹8,000 से ज्यादा नीचे आ चुकी हैं। इसका कारण ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेत, भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता और फेड की दिसंबर रेट-कट उम्मीदों में कमी है।

अक्टूबर 2025 में सोने ने 10 ग्राम पर ₹1,32,294 का रिकॉर्ड हाई बनाया था। इसके बाद इसमें ₹8,099 की गिरावट आई और 21 नवंबर 2025 को यह ₹1,24,195 पर बंद हुआ।

MCX पर गोल्ड का लेटेस्ट का रेट


MCX के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को सोना लगभग बिना बदलाव के रहा। यह ₹1,24,195 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे एक दिन पहले सोने ने ₹1,24,191 पर क्लोजिंग दी थी।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने की गिरावट की सबसे बड़ी वजह रुपये की कमजोरी है। शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले ₹89.43 के नए लो पर पहुंच गया।

Gold Rate Today In India: लगातार तीसरे दिन कम हुई गोल्ड की चमक, चांदी भी पड़ी धुंधली, अब 10 बड़े शहरों में ये है भाव

गोल्ड पर एक्सपर्ट की राय

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वाइस प्रेसिडेंट अक्षा कम्बोज का कहना है कि शादी का सीजन तेज होने के साथ कई बाजारों में गोल्ड की खरीदारी मजबूत बनी हुई है। इससे 24 कैरेट सोने की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कहा, 'यह बढ़ोतरी मजबूत मांग के बजाय निवेशकों की सतर्क भावनाओं के कारण है। सोने की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और मौसमी खरीदारी से यह साफ है कि कई खरीदार अभी भी खरीदारी को लेकर हिचकिचा रहे हैं।'

अक्षा का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में देखा गया है कि ज्वेलरी खरीदार और निवेशक दोनों ही बाजार में छोटी लेकिन स्थिर बढ़त का फायदा उठाना पसंद कर रहे हैं। बजाय इसके कि वे जोरदार बढ़त का इंतजार करें। यह दिखाता है कि खरीदार अभी भी बाजार में अपनी स्थिति को समझने और संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

क्या सोने को शॉर्ट-टर्म सपोर्ट मिलेगा?

SS WealthStreet की फाउंडर सुगंधा सचदेवा ने बताया कि अक्टूबर 2025 के मध्य से सोना ₹1,18,000 से ₹1,28,000 के बीच ट्रेंड कर रहा है। मैक्रो इकॉनॉमिक फैक्टर्स इसकी वोलैटिलिटी बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क फेड प्रेसिडेंट जॉन विलियम्स की दरों में कटौती वाले संकेत के बाद सोने में कुछ रिकवरी दिखी है। अब बाजार 9-10 दिसंबर की फेड मीटिंग पर नजर रखे हुए है।

Gold Price Today:हाल के उतार-चढ़ाव के बाद सोने की कीमतों में ठहराव, आगे कैसी रहेगी चाल - gold price today gold prices stabilize after recent fluctuations what will be the future trend |

डॉलर इंडेक्स का गोल्ड असर

सुगंधा सचदेवा के अनुसार, डॉलर इंडेक्स को 100.50 पर मजबूत रेजिस्टेंस मिल रहा है। जब तक यह लेवल पूरी तरह नहीं टूटता, डॉलर में तेजी सीमित रह सकती है। इससे सोने को सपोर्ट मिलेगा। उन्होंने कहा कि US रिटेल सेल्स, PCE प्राइस इंडेक्स, डॉलर इंडेक्स और रुपये की चाल आने वाले दिनों में सोने की दिशा तय करेंगे।

सोने का दाम बढ़ने की गारंटी नहीं

VT Markets के ग्लोबल स्ट्रैटेजी लीड रॉस मैक्सवेल ने कहा कि सोने में आगे बढ़त संभव है, लेकिन इसकी गारंटी नहीं है। उन्होंने सलाह दी कि निवेशक सावधानी के साथ पॉजिटिव रहें।

उन्होंने कहा, 'सोने को हेजिंग या शॉर्ट-टर्म प्रॉफिट के लिए न देखें। पोर्टफोलियो में 5-10% की अलोकेशन ठीक है। गिरावट पर खरीद के मौके मिलेंगे, खासकर जब रियल यील्ड घटे और सेफ-हेवन मांग बढ़े।'

क्या अभी सोना खरीदना चाहिए?

सुगंधा सचदेवा ने बताया कि टेक्निकल लेवल्स के हिसाब से सोने को 10 ग्राम पर ₹1,21,700 का मजबूत सपोर्ट है। वहीं ₹1,28,000 इसका अहम रेजिस्टेंस रहेगा।

उन्होंने कहा, 'अगर सोना ₹1,28,000 के ऊपर निकल गया, तो यह नए रिकॉर्ड हाई की तरफ जा सकता है।'

Gold Rate Today In India: लगातार तीसरे दिन कम हुई गोल्ड की चमक, चांदी भी पड़ी धुंधली, अब 10 बड़े शहरों में ये है भाव

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।