2025 Maruti Suzuki Ertiga भारत में लॉन्च, सभी वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग, जानें कीमत और फीचर्स

Maruti Suzuki के गाड़ियों को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशबरी है। कंपनी ने अपनी एमपीवी Ertiga का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,11,500 रुपये है।

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 6:14 PM
Story continues below Advertisement
2025 Maruti Ertiga मॉडल भारत में लॉन्च

2025 Maruti Suzuki Ertiga all variants price : Maruti Suzuki के गाड़ियों को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशबरी है। कंपनी ने अपनी एमपीवी Ertiga का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,11,500 रुपये है। कंपनी ने इस नए मॉडल में कई नए फीचर्स दिए हैं, और सभी मॉडल में 6 एयरबैग शामिल हैं। पहले लोअर वेरिएंट में सिर्फ दो एयरबैग होते थे, जबकि टॉप मॉडल में 4 एयरबैग मिलते थे। कंपनी ने सुरक्षा पर ध्यान देते हुए यह बड़ा बदलाव किया है।

सभी वेरिएंट की कीमतें

2025 मारुति सुजुकी अर्टिगा को 4 वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus में पेश किया गया है। पेट्रोल-मैनुअल सभी चारों वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 9.12 लाख रुपये से 12.01 लाख रुपये के बीच है। पेट्रोल-ऑटोमैटिक पावरट्रेन ऊपरी तीन वेरिएंट में 11.61 लाख रुपये से 13.41 लाख रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। ये कीमतें तुलनात्मक पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट से 1.40 लाख रुपये ज्यादा हैं। आइए, अब आपको सभी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस बताते हैं।


2025 Maruti Suzuki Ertiga LXi की कीमत: 9,11,500 रुपये

2025 Maruti Suzuki Ertiga VXi की कीमत: 10,20,500 रुपये

025 Maruti Suzuki Ertiga VXi CNG MT की कीमत: 11,15,500 रुपये

2025 Maruti Suzuki Ertiga ZXi MT की कीमत: 11,30,500 रुपये

2025 Maruti Suzuki Ertiga VXi AT की कीमत: 11,60,500 रुपये

2025 Maruti Suzuki Ertiga ZXi+ MT की कीमत: 12,00,500 रुपये

2025 Maruti Suzuki Ertiga ZXi CNG MT की कीमत: 12,25,499 रुपये

2025 Maruti Suzuki Ertiga ZXi AT की कीमत: 12,70,500 रुपये

2025 Maruti Suzuki Ertiga ZXi+ AT की कीमत: 13,40,500 रुपये

जानें फीचर्स

2025 मारुति सुजुकी अर्टिगा के नए फीचर्स की बात करें तो अब इसके सभी मॉडल में 6 एयरबैग मिलेंगे, जिससे सुरक्षा बढ़ेगी। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम (सिर्फ टॉप मॉडल में), PM 2.5 फिल्टर (सिर्फ टॉप मॉडल में), सेकेंड रो में बैठने वालों के लिए 2 USB-C फास्ट चार्जर (VXi और उससे ऊपर के मॉडल में), सेकेंड रो के लिए AC वेंट (VXi और उससे ऊपर के मॉडल में), थर्ड रो के लिए AC वेंट और अडजस्टेबल फैन स्पीड (VXi और उससे ऊपर के मॉडल में), थर्ड रो पैसेंजर के लिए दो USB-C फास्ट चार्जर (ZXi और ZXi+ मॉडल में), 7x 3-पॉइंट सीटबेल्ट, अडजस्टेबल हेडरेस्ट और नया रूफ स्पॉइलर जैसी खूबियां दी गई हैं।

इंजन और पावर

नई 2025 अर्टिगा में कंपनी ने 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 102 PS की पावर और 139 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, CNG वेरिएंट में यही इंजन 99 PS की पावर और 122 Nm टॉर्क देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्प के तौर पर इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलते हैं। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट में यह MPV 20.51 kmpl (मैनुअल) और 20.30 kmpl (ऑटोमैटिक) का एवरेज देती है, जबकि CNG वेरिएंट में इसका माइलेज 26.11 km/kg तक जाता है।

यह भी पढ़ें : भारत में इन 5 बाइक्स की सबसे ज्यादा डिमांड, हीरो पहले नंबर पर

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Jul 22, 2025 6:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।