Ampere Magnus Grand इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, नए डिजाइन, डिजिटल डिस्प्ले और 118 km रेंज के साथ

Ampere Magnus Grand: अगर आप रोजाना यूज के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, ग्रीव्‍स कॉटन की ओर से ऑफर किया जाने वाला Ampere Magnus Grand इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को भारतीय बाजार में अपडेट के साथ लॉन्‍च कर दिया गया है।

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 5:41 PM
Story continues below Advertisement
Ampere Magnus Grand इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, नए डिजाइन, डिजिटल डिस्प्ले और 118 km रेंज के साथ

Ampere Magnus Grand: अगर आप रोजाना यूज के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, ग्रीव्‍स कॉटन की ओर से ऑफर किया जाने वाला Ampere Magnus Grand इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर को भारतीय बाजार में अपडेट के साथ लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसे कितने कलर ऑप्शन और किस फीचर के साथ लॉन्च किया गया है आइए जानते हैं।

डिजाइन और कंफर्ट में बड़ा अपग्रेड

नए मैगनस ग्रैंड को और भी प्रीमियम लुक देने के लिए इसको दो नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन मैचा ग्रीन (Matcha Green) और ओशियन ब्लू (Ocean Blue) में पेश किया गया है। वहीं, गोल्ड फिनिश बैजिंग इसके डिजाइन को खास बनाती है।


इसमें स्ट्रॉन्ग ग्रैब रेल, स्पेशियस सिटिंग और हाई पेलोड कैपेसिटी देखने को मिलेगी। ये फैमिली राइडर्स और डेली कम्यूटर्स दोनों के लिए बेस्ट है

मिले ये अपडेट

में Ampere Magnus Grand स्‍कूटर में कई नए एडवांस फीचर्स जोड़े हैं। जैसे कि इसमें अब डिजिटल डिस्प्ले मिलता है, जो साफ और बेहतर विजिबिलिटी के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें एडवांस ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे शहर की ट्रैफिक में सेफ राइड मिलती है। इसमें डुअल फ्रेम चेसिस मिलती है, जिससे ज्यादा मजबूती और बेहतर हैंडलिंग मिलती है। इसमें स्पेशस बूट स्पेस मिलता है, जो फैमिली और डेली की जरूरतों के लिए बढ़िया है।

कितनी मिलेगी रेंज

निर्माता की ओर से इस स्‍कूटर में 2.3 kWh की क्षमता की लिथियम फेरो फॉस्फेट (Lithium Ferro Phosphate -LFP) की बैटरी दी गई है। जिससे इसे 118 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें लगी मोटर से इसे 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्‍पीड पर चलाया जा सकता है। इसे 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड पकड़ने में 6.5 सेकेंड का समय लगता है। इसके अलावा, स्‍कूटर को 7.5 A की क्षमता के चार्जर से पांच से छह घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

अधिकारियों ने कही यह बात

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के MD विकास सिंह का कहना है कि मैगनस ग्रैंड (Magnus Grand) हमारे लिए सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं बल्कि शहरी मोबिलिटी का नया चेप्टर है। यह टेक्नोलॉजी, डिजाइन और सेफ्टी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जिसे खासकर फैमिली और डेली राइडर्स के लिए तैयार किया गया है।

कितनी है कीमत?

Ampere Magnus Grand इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को अपडेट के बाद 89999 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। यह कीमत इसके Magnus Neo के मुकाबले 5000 रुपये ज्‍यादा है। इसके साथ ही इसकी LFP बैटरी पर पांच साल या 75 हजार किलोमीटर तक की वारंटी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Hero Splendor Plus Vs Honda Shine: GST कट के बाद जानें किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद?

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 18, 2025 5:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।