Hero Splendor Plus Vs Honda Shine: हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में कटौती की है, जिसके बाद से ही टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर निर्माता कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें कम कर दी हैं। बता दें कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में टू-व्हीलर्स पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, और यह दर 22 सितंबर 2025 से लागू होगा। हालांकि, जीएसटी दरों में की गई कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। Hero Splendor Plus की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 80,166 रुपये है, जो GST कटौती के बाद घटकर लगभग 73,903 रुपये हो जाएगी। वहीं, Honda Shine 100 की मौजूदा कीमत 64,900 रुपये है, और नई कीमत करीब 59,200 रुपये हो सकती है। यानी Shine 100 पहले से ज्यादा सस्ती हो जाएगी, जबकि Splendor Plus पर भी लगभग 6,000 रुपये का फायदा मिलेगा। आइए इन बाइक्स के इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।