Hero Splendor Plus Vs Honda Shine: GST कट के बाद जानें किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद?

Hero Splendor Plus Vs Honda Shine: जीएसटी काउंसिल की बैठक में टू-व्हीलर्स पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, और यह दर 22 सितंबर 2025 से लागू होगा। हालांकि, Hero Splendor Plus और Honda Shine 100 की कीमतों में भी कमी आ सकती है।

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 4:14 PM
Story continues below Advertisement
Hero Splendor Plus Vs Honda Shine: GST कट के बाद जानें किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद

Hero Splendor Plus Vs Honda Shine: हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में कटौती की है, जिसके बाद से ही टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर निर्माता कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें कम कर दी हैं। बता दें कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में टू-व्हीलर्स पर GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, और यह दर 22 सितंबर 2025 से लागू होगा। हालांकि, जीएसटी दरों में की गई कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। Hero Splendor Plus की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 80,166 रुपये है, जो GST कटौती के बाद घटकर लगभग 73,903 रुपये हो जाएगी। वहीं, Honda Shine 100 की मौजूदा कीमत 64,900 रुपये है, और नई कीमत करीब 59,200 रुपये हो सकती है। यानी Shine 100 पहले से ज्यादा सस्ती हो जाएगी, जबकि Splendor Plus पर भी लगभग 6,000 रुपये का फायदा मिलेगा। आइए इन बाइक्स के इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

  • Hero Splendor Plus 97.2cc bs6 Air-Cooled इंजन द्वारा संचालित है, जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड करीब 87 kmph है। दूसरी ओर, Honda Shine 100 में 98.98cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7.28 bhp की पावर और 8.04 Nm का टॉर्क देता है। इसमें भी 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। शहर और गांव दोनों में यह बाइक बेहतर परफॉर्मेंस देती है। इस तरह परफॉर्मेंस के मामले में Shine 100, Splendor Plus से ज्यादा पावरफुल है।

माइलेज में कौन आगे?

  • भारत में कम्यूटर बाइक चुनने का सबसे बड़ा कारण उनका माइलेज है। Hero Splendor Plus 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 70 kmpl माइलेज देती है, जो इस सेगमेंट में बेस्ट है। वहीं, Honda Shine 100 का माइलेज लगभग 55-60 kmpl तक है। इसलिए, ज्यादा चलने वालों और पेट्रोल की बचत चाहने वालों के लिए Splendor Plus बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।


फीचर्स और डिजाइन

  • फीचर्स की बात करें तो Hero Splendor Plus की सबसे बड़ी खासियत है इसका i3S आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, जो ट्रैफिक में ईंधन बचाने में मदद करता है। इसके अलावा, इसमें ट्यूबलेस टायर्स और xSENS Fi टेक्नोलॉजी दी गई है, जो बाइक को न सिर्फ ज्यादा फ्यूल-इफिशियंट बनाती है बल्कि भरोसेमंद परफॉर्मेंस भी देती है। वहीं, Honda Shine 100 का डिजाइन Splendor के मुकाबले फ्रेश और स्टाइलिश है। इसमें नए ग्राफिक्स, डिजिटल LCD डिस्प्ले और मॉडर्न टच दिए गए हैं। जो लोग थोड़ा स्टाइल और मॉडर्न अपील चाहते हैं, उनके लिए Shine 100 ज्यादा बेहतर लगेगी।

किसे खरीदना ज्यादा फायदेमंद?

  • GST दरों में की गई कटौती के बाद से ही बाइक्स सस्ती हो गई है। अगर आप लो बजट में जबरदस्त पावर और बेहतरीन स्टाइल चाहते हैं, तो Honda Shine 100 आपके लिए सही चॉइस है। लेकिन अगर आपको ज्यादा माइलेज, कम पेट्रोल खर्च और भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहिए तो Hero Splendor Plus आज भी सबसे सेफ और किफायती बाइकों में से एक है।

यह भी पढ़ें: GST कट के बाद Royal Enfield की नई कीमतें हुईं जारी, जानें किस बाइक पर कितना फायदा

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 17, 2025 3:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।