Royal Enfield: हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी दरों में कटौती की गई है, जिसके बाद से कई फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने गाड़ियों की कीमतों में कमी की। इसी क्रम में Royal Enfield ने भी अपने मोटरसाइकिल की कीमतों में कटौती कर नए कीमतें जारी कर दी हैं। निर्माता की ओर से किस मोटरसाइकिल को किस कीमत पर 22 सितंबर से ऑफर किया जाएगा, हम आपको इस आर्टिकल बताते हैं।
Royal Enfield ने जारी की नई कीमत
GST रेट में की गई कटौती के बाद Royal Enfield की तरफ से अपने पोर्टफोलियों में शामिल सभी मोटरसाइकिल की कीमतों को जारी दिया है। इसके पहले निर्माता ने बताया था कि वह अपने पोर्टफोलियो में शामिल मोटरसाइकिल की कीमत को 22 हजार रुपये तक कम करेगी।
किस मोटरसाइकिल की कितनी हुई कीमत
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Hunter 350 की नई कीमत 1.37 लाख रुपये से 1.66 लाख रुपये के बीच होगी। Bullet 350 की नई कीमत 1.62 लाख रुपये से 2.02 लाख रुपये तक होगी। Classic 350 की नई कीमत 1.81 लाख रुपये से 2.15 लाख रुपये तक होगी। Meteor 350 की नई कीमत 1.91 लाख रुपये से 2.13 लाख रुपये तक होगी। Goan Classic की नई कीमत 2.17 लाख रुपये से 2.20 लाख रुपये तक होगी। इन सभी मोटरसाइकिल की कीमत में 12 से 19 हजार रुपये तक कम किए गए हैं।
इनकी कीमत में हुई बढ़ोतरी