BMW S 1000 R Launch: अगर आप एक महंगी स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है फायदेमंद हो सकती है। दरअसल, BMW की ओर से BMW S 1000 R को औपचारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक में दमदार इंजन के साथ-साथ 830 एमएम सीट हाइट, 16.5 लीटर पेट्रोल टैंक, 17 इंच अलॉय व्हील्स, एबीएस प्रो जैसे कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। अप आइए इसके कीमत के बारे में जानते हैं।
BMW की ओर से भारतीय बाजार में BMW S 1000 R के तौर पर नई सुपरबाइक को लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से बेहद दमदार इंजन के साथ इस बाइक मार्केट में पेश किया गया है।
कंपनी ने BMW S 1000 R को 999cc की क्षमता के इनलाइन फोर इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसको 999 सीसी के इंजन से 125 किलोवाट पावर के साथ 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक है और इसे 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 3.2 सेकेंड का समय लगता है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी की तरफ से BMW S 1000 R में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 830 एमएम सीट हाइट, 16.5 लीटर पेट्रोल टैंक, 17 इंच अलॉय व्हील्स, एबीएस प्रो, यूएसडी फॉर्क्स, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी इंडीकेटर, मल्टी कंट्रोलर, ऑन बोर्ड कम्प्यूटर, राइडिंग मोड्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल प्रो, की-लैस राइड, हीटेड ग्रिप, टीपीएमएस, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस मोटरसाइकिल को ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक, ब्लूफायर/मुगियालो येलो (केवल स्टाइल स्पोर्ट के साथ) और लाइटव्हाइट यूनी/एम मोटरस्पोर्ट (केवल एम पैकेज के साथ) ऑफर किया गया है।
BMW इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ हरदीप सिंह बरार के अनुसार, नई BMW S 1000 R सिर्फ एक बाइक नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट है। इसमें डायनामिक रोडस्टर डिजाइन और सुपरबाइक का दिल एक साथ मिलता है। इसे आक्रामक स्टाइल, फुर्तीले अंदाज और शुद्ध प्रदर्शन के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। अपने बोल्ड लुक, एड्रेनालाईन से भरपूर डीएनए और बेहद सटीक इंजीनियरिंग के कारण ‘सिंगल आर’ उन राइडर्स के लिए परफेक्ट है, जो हर सफर में रोमांच तलाशते हैं। देखने में जितनी आकर्षक, चलाने में उतनी ही रोमांचक यह बाइक असली परफॉर्मेंस लवर्स के लिए बनाई गई है।
BMW S 1000 R की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम प्राइस 19.90 लाख रुपये से शुरू होती है।