Citroen Aircross X जल्द होगी लॉन्च, सोशल मीडिया पर जारी हुआ पहला टीजर

Citroen Aircross X: क्या आप मिड साइज एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Citroen Aircross के X वर्जन को जल्द ही भारत में लॉन्‍च कर सकता है। वहीं, लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका वीडियो टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है।

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
Citroen Aircross X जल्द होगी लॉन्च, सोशल मीडिया पर जारी हुआ पहला टीजर

Citroen Aircross X: क्या आप मिड साइज एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Citroen Aircross के X वर्जन को जल्द ही भारत में लॉन्‍च कर सकता है। वहीं, लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका वीडियो टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है। जिसमें इसके फीचर्स को लेकर काफी कुछ बताया गया है। अब आइए हम आपको पूरी खबर डिटेल में बताते हैं और ये भी बताएंगे की कब इसे लॉन्च भी किया सकता है।

लॉन्‍च होगी Citroen Aircross X

Citroen की ओर से Aircross X को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को कई अपडेट के साथ लॉन्‍च किया जाएगा। इसके पहले निर्माता की ओर से C3X और Basalt X को भी भारत में लॉन्‍च किया जा चुका है।


लॉन्‍च से पहले आई नजर

Citroen की Aircross X का लॉन्च से पहले सोशल मीडिया पर टीजर जारी किया गया। टीजर में इस एसयूवी की एक झलक दिखाई दी, जिसमें इसके एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर के कुछ फीचर्स की जानकारी मिल रही है।

क्‍या होगी खासियत

Citroen की ओर से Aircross X में कई बेहतरीन फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, नई अपहोल्स्ट्री, लेदरेट सीट्स और ड्यूल-टोन इंटीरियर जैसे आकर्षक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सुरक्षा और टेक्नोलॉजी के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, ABS, EBD, हिल असिस्ट और Isofix चाइल्ड सीट एंकरिंग जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, इसमें Cara स्मार्ट AI असिस्टेंट भी मिलने की संभावना है। कंपनी इस SUV को कई कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च कर सकती है, जिससे ग्राहकों को और ज्यादा पर्सनलाइजेशन का मौका मिलेगा।

इंजन और पावर

निर्माता की तरफ से इस एसयूवी में भी वही इंजन दिया जा सकता है जो इसके सामान्य वर्जन में उपलब्ध था। इसमें 1.2-लीटर के तीन सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन को दिया जाएगा। इस इंजन से एसयूवी को 110 bhp की पावर और 205 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

कब होगी लॉन्‍च

निर्माता की ओर से सोशल मीडिया पर केवल इसका वीडियो टीजर जारी किया गया है। इसके लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस मिड साइज एसयूवी को भारत में कुछ दिनों में लॉन्च कर दिया जाएगा। फिलहाल इसके लिए प्री-बुकिंग को शुरू कर दिया गया है।

किनसे होगा मुकाबला

Citroen की ओर से पहले Aircross को C3 Aircross के नाम से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाता था। लेकिन कुछ समय पहले इसके नाम से C3 को हटा दिया गया और सिर्फ Aircross किया गया। इस मिड साइज एसयूवी का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun जैसी मिड साइज एसयूवी के साथ होता है।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Victoris: मारुति की नई SUV में कैसे हैं फीचर्स, सेफ्टी में मिली 5-स्टार रेटिंग...कीमत के साथ जानें बाकी डीटेल्स

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 16, 2025 3:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।