Hyundai Motor India ने मंगलवार देर रात तरुण गर्ग को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। दक्षिण कोरिया स्थित वाहन निर्माता कंपनी की घरेलू शाखा का नेतृत्व करने वाले गर्ग पहले भारतीय हैं, जो कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में भी काम करेंगे। गर्ग 1 जनवरी, 2026 से शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन अपनी नई भूमिका संभालेंगे। वह वर्तमान में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और सीओओ हैं।
गर्ग, उनसू किम का स्थान लेंगे, जो 2022 से हुंडई मोटर इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं और साल के अंत में मूल कंपनी, हुंडई मोटर कंपनी में एक रणनीतिक भूमिका निभाने के लिए दक्षिण कोरिया लौटेंगे।
कंपनी ने कहा कि गर्ग का CEO बनना "भारत की नेतृत्व क्षमताओं और वैश्विक ऑटोमोटिव परिदृश्य में भारत के बढ़ते रणनीतिक महत्व में हुंडई के मजबूत विश्वास" को साबित करता है।
तरुण गर्ग ने अपनी नियुक्ति पर कहा, " Hyundai Motor Group द्वारा मुझ पर दिखाए गए भरोसे और विश्वास से मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारत का ऑटोमोटिव क्षेत्र परिवर्तन के एक रोमांचक दौर से गुजर रहा है और मेरा लक्ष्य इस भूमिका को संभालकर इस बाजार में HMIL की निरंतर वृद्धि में योगदान देना है।"
बता दें कि 1996 में भारत में प्रवेश करने वाली यह दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी, मारुति सुजुकी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, जिसके पास क्रेटा, वेन्यू और i20 जैसी बेस्टसेलर कारें हैं।
Hyundai Motor India ने यह घोषणा अपने पहले इंवेस्टर डे से पहले की, जो कंपनी के भारतीय बाजार में प्रवेश के साल बाद आयोजित किया गया। कंपनी के शेयर, जो अपनी लिस्टिंग के बाद से लगभग 32 प्रतिशत चढ़ चुके हैं, 2025 में अब तक 33 प्रतिशत बढ़ चुके हैं और बुधवार को लगभग स्थिर कारोबार कर रहे थे।
हुंडई मोटर इंडिया की निवेश योजनाएं
कंपनी ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2030 तक क्षमता बढ़ाने और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) को मजबूत करने के लिए ₹450 बिलियन ($5.07 बिलियन) का निवेश करने की योजना बना रही है। इस राशि का लगभग 60 प्रतिशत रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए और शेष उत्पाद अपग्रेड एवं क्षमता विस्तार के लिए आवंटित किया जाएगा।
कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 और 2030 के बीच 11-14 प्रतिशत के दोहरे अंकों वाले मुख्य आय मार्जिन को प्राप्त करना है, और अगले पाँच वर्षों में घरेलू बिक्री में 7 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर का अनुमान है।