Angel One Q2 results: मुनाफा 50% गिरा, रेवेन्यू भी फिसला; ट्रेडिंग एक्टीविटीज में कमी का दिखा असर

Angel One Q2 results: ब्रोकर फर्म Angel One का सितंबर तिमाही में प्रॉफिट सालाना आधार पर 50% घटकर ₹212 करोड़ रहा। रिटेल ट्रेडिंग वॉल्यूम कम होने से रेवेन्यू और EBITDA में दबाव आया। स्टॉक एक साल में 24.18% गिरा है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 10:25 PM
Story continues below Advertisement
Angel One के शेयर तिमाही नतीजों के ऐलान पहले 1.7% बढ़कर 2,445.00 रुपये बंद हुए।

Angel One Q2 results: ब्रोकर फर्म Angel One Ltd ने बुधवार को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 50% घटकर ₹212 करोड़ रहा। पिछले साल यह ₹423 करोड़ था। रेवेन्यू में कमी और मार्जिन घटने के कारण प्रदर्शन दबाव में रहा, खासकर रिटेल ट्रेडिंग वॉल्यूम घटने के चलते।

रेवेन्यू और EBITDA में कमी

ऑपरेशन से रेवेन्यू 20% गिरकर ₹1,201 करोड़ हो गया। पिछले साल यह ₹1,514 करोड़ था। ट्रेडिंग गतिविधियों में कमी और हाई-मार्जिन सेगमेंट में ग्राहक भागीदारी घटने का असर पड़ा। EBITDA 38.2% घटकर ₹415.2 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल ₹671.9 करोड़ था। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 44.7% से घटकर 34.5% हो गया।


EBDAT में बढ़त और स्थिर मार्जिन

Angel One ने पहली तिमाही (Q1) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए एक बार का (one-off) विज्ञापन खर्च किया था। यह आमतौर पर कंपनी की नियमित लागत में नहीं आता। इस खर्च को एडजस्ट (हटा) करके अगर देखें, तो कंपनी की वास्तविक ऑपरेटिंग कमाई (EBDAT) 6.1% बढ़ी और ऑपरेटिंग मार्जिन 34.5% पर स्थिर रहा।

कंपनी की जानकारी और विस्तार

1996 में स्थापित Angel One (पहले Angel Broking) भारत की प्रमुख फुल-सर्विस रिटेल स्टॉक ब्रोकिंग फर्म है। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रेडिंग, निवेश और सलाहकार सेवाएं देती है। कंपनी ने Tier II और III शहरों में डिजिटल ऑनबोर्डिंग और कम लागत वाली ऑफरिंग के जरिए क्लाइंट बेस तेजी से बढ़ाया है।

Angel One के शेयरों का हाल

Angel One के शेयर तिमाही नतीजों के ऐलान पहले 1.7% बढ़कर 2,445.00 रुपये बंद हुए। 1 महीने में स्टॉक 8.57% ऊपर गया है। हालांकि, एक साल में स्टॉक 24.18% गिरा है। इस साल यानी 2025 में भी अब तक एंजल वन के स्टॉक ने 18.97% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। बीते 5 साल में स्टॉक ने 100.46% का रिटर्न दिया है।

KEI Industries Q2 Results: मुनाफा 31% बढ़ा, लेकिन रेवेन्यू और EBITDA उम्मीद से कमजोर

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।