KEI Industries Q2 Results: केबल और वायर बनाने वाली कंपनी KEI Industries Ltd ने बुधवार को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31.3% बढ़ा। यह बढ़त मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और स्थिर ऑपरेटिंग मार्जिन की वजह से हुई। हालांकि, EBITDA प्रदर्शन बाजार अनुमान से थोड़ा कम रहा।
प्रॉफिट और रेवेन्यू की डिटेल
KEI Industries का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 204 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल के 155 करोड़ रुपये से ज्यादा है और CNBC-TV18 के विश्लेषकों के अनुमान 201 करोड़ रुपये से थोड़ा ऊपर है। ऑपरेशन से रेवेन्यू 19.4% बढ़कर 2,726 करोड़ रुपये हुआ। पिछले साल इसी अवधि में यह 2,284 करोड़ रुपये था। हालांकि, यह विश्लेषकों के अनुमान 2,772 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है।
KEI Industries का EBITDA 20% बढ़कर 269.1 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल 224.4 करोड़ रुपये था। हालांकि, यह CNBC-TV18 पोल में अनुमानित 283 करोड़ रुपये से कम रही। कंपनी का EBITDA मार्जिन 9.9% रहा, जो साल पहले 9.8% था। यह अनुमानित 10.2% से थोड़ा कम रहा। इससे ऑपरेटिंग एफिशिएंसी पर थोड़ा दबाव दिखता है।
KEI Industries की प्रोफाइल
1968 में स्थापित KEI Industries भारत की प्रमुख केबल और वायर निर्माता कंपनी है। इसकी सेवाओं में पावर केबल, हाउस वायर, स्टेनलेस स्टील वायर और इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) शामिल हैं। कंपनी भारत और विदेशों में औद्योगिक, रिटेल और संस्थागत ग्राहकों को सेवाएं देती है।
नई दिल्ली में मुख्यालय वाली KEI Industries अंतरराष्ट्रीय बाजारों और प्रीमियम घरेलू सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। इसे खास तौर पर पावर और हाउसिंग सेक्टर में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट मांग का फायदा मिल रहा है।
KEI Industries के शेयर नतीजों के ऐलान से पहले 2.07% की बढ़त के साथ 4,452.00 रुपये पर बंद हुए। पिछले छह महीनों में इस स्टॉक ने 62.70% की तेजी दर्ज की है। हालांकि, बीते 1 साल में इसने 5.09% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में 1261.88% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 42.56 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।