Oberoi Realty Q2 Results: रियल एस्टेट सेक्टर की प्रमुख कंपनी Oberoi Realty Ltd ने बुधवार, 15 अक्टूबर को सितंबर 2025 तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 29% बढ़कर ₹760 करोड़ रहा। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹589 करोड़ था। रेवेन्यू 34.8% बढ़कर ₹1,779 करोड़ हो गया। इसकी वजह रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में मजबूत मांग के चलते हुआ।
ऑपरेटिंग प्रदर्शन और EBITDA
Oberoi Realty का ऑपरेटिंग प्रदर्शन भी मजबूत रहा। EBITDA 25.3% बढ़कर ₹1,020 करोड़ हुआ, जबकि पिछले साल यह ₹814 करोड़ था। हालांकि, EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 61.7% से घटकर 57.3% रह गया, जो हाई इनपुट कॉस्ट और प्रोजेक्ट खर्चों के कारण हुआ।
Oberoi Realty के बोर्ड ने FY25-26 के लिए दूसरी अंतरिम डिविडेंड ₹2 प्रति शेयर (₹10 फेस वैल्यू का 20%) घोषित किया। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 अक्टूबर 2025 तय की गई है और भुगतान 4 नवंबर 2025 तक शुरू होंगे।
जुलाई में Oberoi Realty के एक संस्थागत निवेशक ने लगभग 3% इक्विटी $230 मिलियन के ब्लॉक डील में बेची थी। इस डील में फ्लोर प्राइस ₹1,753.2 प्रति शेयर तय हुआ, जो उस समय के बाजार मूल्य से लगभग 4% कम था।
Oberoi Realty Ltd के शेयर बुधवार, 15 अक्टूबर को NSE पर 2.43% बढ़कर ₹1,609.20 पर बंद हुए। बीते 6 महीने में स्टॉक तकरीबन फ्लैट रहा है। वहीं, पिछले 1 साल में स्टॉक 20.69% नीचे आया है। इस साल यानी 2025 में स्टॉक ने अब तक 29.26% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
Oberoi Realty भारत की एक बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है, जो मुख्य रूप से रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स बनाती है। कंपनी प्रीमियम अपार्टमेंट्स, ऑफिस स्पेस, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मिक्स्ड-यूज डेवलपमेंट्स में काम करती है। इसके प्रोजेक्ट्स खासतौर पर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में हैं। यह हाई-एंड और मिड-सेगमेंट ग्राहकों को टारगेट करती है।
Oberoi Realty का बिजनेस मॉडल प्रॉपर्टी डेवलपमेंट, बिक्री और किराए से रेवेन्यू कमाने पर आधारित है, साथ ही कंपनी के पास नए प्रोजेक्ट्स की लंबी लिस्ट और मजबूत ब्रांड वैल्यू भी है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।