Credit Cards

Diwali Picks : मोतीलाल ओसवाल के रामदेव अग्रवाल से जानें किन सेक्टर्स में मिलेगा रॉकेट रिटर्न

Diwali Picks : रामदेव अग्रवाल का कहना है कि रिटेल के इक्विटी फ्लो से उद्यमियों का भरोसा बढ़ा है। प्राइवेट कैपेक्स अभी तक नहीं शुरू हुआ है। कंजम्प्शन बूस्ट से प्राइवेट कैपेक्स भी बढ़ेगा। GST कट से ऑटो के टू-व्हीलर में बड़ी तेजी आई है। क्रेडिट पुश के चलते बैंकिंग, इंश्योरेंस और ऑटो स्पेस में दम नजर आ रहा है

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 6:43 PM
Story continues below Advertisement
Diwali Picks : रामदेव अग्रवाल की राय है कि QSR, वेल्थ मैनेजमेंट और डिजिटल स्पेस में आगे बड़ी तेजी संभव है। IPO के जरिए सेविंग का पैसा इंडस्ट्री में आ रहा है। IPO लाने वाली कुछ कंपनियां तो जरूर बड़ी कंपनी बनेगी

Diwali Picks : दिवाली के खास मौके पर कमाई वाली थीम्स और बाजार पर खास बातचीत करते हुए मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने कहा कि हमेशा आधे मार्केट में ही तेजी दिखती है। ऐसे में जो सेक्टर ठंडा पड़ा रहता है, उस पर फोकस करना चाहिए। टेक स्पेस अभी ठंडा पड़ा हुआ है। सरकार भी अर्निग्स ग्रोथ को सपोर्ट कर रही है। क्रेडिट ग्रोथ में गिरावट से काफी नुकसान हुआ था। बाजार में आने वाले दिनों में पैसे बनेंगे। चुनिंदा शेयरों में निवेश करना फायदेमंद रहेगा।

FIIs के नहीं आने से भी बाजार की तेजी नहीं थमेगी

उन्होंने आगे कहा कि बाजार को 12 लाख तक इनकम टैक्स छूट के साथ GST का तोहफा मिला है। बाजार में 70000 करोड़ रुपए से एक लाख करोड़ रुपए तक का फ्लोरहा है। ऐसे में FIIs के नहीं आने से भी बाजार की तेजी नहीं थमेगी। IPO और QIP की ओर फंड फ्लो जाने से बाजार पर असर होगा। इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ाने पर सरकार का फोकस है। दिसंबर तिमाही से पूरी तस्वीर साफ होगी। दिसंबर तिमाही से रिकवरी को लेकर रफ्तार मिलेगी। GST कट से इंश्योरेंस सेक्टर को बूस्ट मिलेगा।

GST कट से ऑटो के टू-व्हीलर स्पेस में बड़ी तेजी आई

रामदेव अग्रवाल का कहना है कि रिटेल के इक्विटी फ्लो से उद्यमियों का भरोसा बढ़ा है। प्राइवेट कैपेक्स अभी तक नहीं शुरू हुआ है। कंजम्प्शन बूस्ट से प्राइवेट कैपेक्स भी बढ़ेगा। GST कट से ऑटो के टू-व्हीलर में बड़ी तेजी आई है। क्रेडिट पुश के चलते बैंकिंग, इंश्योरेंस और ऑटो स्पेस में दम नजर आ रहा है।


 QSR, वेल्थ मैनेजमेंट और डिजिटल स्पेस में आगे बड़ी तेजी संभव

रामदेव अग्रवाल की राय है कि QSR, वेल्थ मैनेजमेंट और डिजिटल स्पेस में आगे बड़ी तेजी संभव है। IPO के जरिए सेविंग का पैसा इंडस्ट्री मेंरहा है। IPO लाने वाली कुछ कंपनियां तो जरूर बड़ी कंपनी बनेगी। आइडिया अच्छा हो तो उद्यमियों को पैसा मिल जाता है। बाजार में बड़ा पैसा आने को तैयार है। रोड जैसे एसेट को सिक्योराइटाइज करना चाहिए।

अगले साल 15 फीसद अर्निंग्स ग्रोथ आने पर निफ्टी 30000 तक जा सकता है

बाजार ने ट्रंप टैरिफ के रिस्क को 50 फीसदी तक पचा लिया है। ट्रंप टैरिफ का बाजार पर असर पड़ा है। बाजार की तेजी अर्निंग्स पर निर्भर करेगी। अगले साल 15 फीसद अर्निंग्स ग्रोथ आने पर निफ्टी 30000 तक जा सकता है।

दिवाली पर मुनाफे का धमाका : मार्केट की सबसे बड़ी आवाज़ रमेश दमानी से जानें नए संवत में कहां बनेगा पैसा

GST कट वाले सेक्टर पर फोकस करने की जरूरत

छह महीने से भारतीय बाजार ज्यादा नहीं चले हैं। GST कट वाले सेक्टर पर फोकस करने की जरूरत है। बैंकिंग,इंश्योरेंस जैसे सेक्टर को GST कट फायदा मिलेगा। इनसे जुड़े शेयरों पर फोकस रहना चाहिए

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।