Credit Cards

Hero की इस बाइक की 100 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी सेल, फुल टैंक में 750 KM देती है माइलेज, जानें कीमत

हीरो मोटोकॉर्प की पॉपुलर कम्यूटर बाइक Hero Passion Plus ने जून 2025 में जबरदस्त बिक्री की है। कंपनी ने इस महीने 26,249 यूनिट्स बेची है। यह आंकड़ा पिछले साल जून 2024 में बेची गई 13,100 यूनिट्स से 100% से ज्यादा की बढ़ोतरी को दिखाता है।

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 7:19 PM
Story continues below Advertisement
Hero Passion Plus की बढ़ी सेल

Hero Passion Plus 2025 sales : हीरो मोटोकॉर्प की पॉपुलर कम्यूटर बाइक Hero Passion Plus ने जून 2025 में जबरदस्त बिक्री की है। कंपनी ने इस महीने 26,249 यूनिट्स बेची है। यह आंकड़ा पिछले साल जून 2024 में बेची गई 13,100 यूनिट्स से 100% से ज्यादा की बढ़ोतरी को दिखाता है। दरअसल, इस बाइक की तेजी से बढ़ती डिमांड की सबसे बड़ी वजह इसका शानदार माइलेज और कम मेंटेनेंस कॉस्ट है। पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच यह बाइक सस्ती और किफायती राइडिंग का बेहतरीन ऑप्शन बन गई है। इसमें मौजूद i3S टेक्नोलॉजी (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) इसे और भी फ्यूल एफिशिएंट बनाती है। यही कारण है कि यह रोजाना चलने के लिए एक बेहतरीन चॉइस मानी जाती है। अब आइए Hero Passion Plus के फीचर और कीमत को जानते हैं।

कीमत और वेरिएंट

इसका DRUM BRAKE OBD2B वैरिएंट 82,451 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है, जबकि दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 95 हजार रुपये है। यह बाइक कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस और लंबी रेंज देती है, जिससे यह बजट सेगमेंट में सबसे पसंदीदा बाइकों में से एक बन चुकी है।


इंजन, परफॉर्मेंस और माइलेज

Hero Passion Plus 97.2 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, OBD2B इंजन के साथ आती है, जो 7.91 bhp पावर और 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी टॉप स्पीड 85 kmph है। इसका क्लेम्ड माइलेज 70 Kmpl है और यह 11 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ 750 किमी तक की रेंज प्रदान करती है।

फीचर्स जो इसे खास बनाते हैं

यह बाइक अपने सेगमेंट में कई बेहतरीन सुविधा के साथ आती है। इसमें i3S (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) टेक्नोलॉजी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और ओडोमीटर, USB चार्जिंग पोर्ट और साइड-स्टैंड कट-ऑफ फंक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी के हिसाब से देखें तो इसमें इसमें फ्रंट और रियर दोनों पहियों में 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं, जो इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) के साथ आते हैं। यह ब्रेकिंग सिस्टम बाइक को और ज्यादा सेफ बनाता है।

यह भी पढ़ें : सिर्फ 20 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर घर लाएं Royal Enfield Hunter 350, मिलेगा दमदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।