Mahindra Scorpio Classic: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी कटौती का ऐलान किया गया था, जिसे 22 सितंबर से देश में लागू कर दिया गया है। अब इसी नई जीएसटी स्लैब को वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनाकर अपनी गाड़ियों की कीमतें घटाई हैं। इन्ही कंपनियों में देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा भी शामिल है, जिसने अपने स्कॉर्पियों क्लासिक की कीमतें कम की हैं। इसके साथ ही कंपनी ने और भी गाड़ियों की कीमतों में कटौती की है। आइए जानते हैं की जीएसटी कटौती के बाद आपको महिंद्रा स्कॉर्पियों क्लासिक कितनी सस्ती मिलेगी।
Mahindra Scorpio Classic की कीमतों में 5.7 प्रतिशत की कटौती की गई है। खासतौर पर फेस्टिव डिस्काउंट के साथ यह और अधिक किफायती हो गई है। वहीं, वेरिएंट के हिसाब से भी गाड़ियों की कीमतों में कटौती की गई है। जैसे- Mahindra Scorpio Classic S11 डीजल-एमटी वैरिएंट पर सबसे ज्यादा 1.20 रुपये तक की कटौती की गई है। बाकी वेरिएंट पर भी ग्राहकों को 80 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक की बचत मिल रही है।
Mahindra Scorpio Classic के फीचर्स
Mahindra Scorpio Classic की पहचना इसका भौकाली एक्सटीरियर लुक है। इंटीरियर की बात करें, तो डैशबोर्ड पर 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेकंड रो AC वेंट्स और फोन मिररिंग जैसे फीचर्स हैं। सीटिंग ऑप्शंस में 7-सीटर या 9-सीटर ऑप्शन उपलब्ध हैं। लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल और USB चार्जिंग पोर्ट्स जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो का पावरट्रेन
Mahindra Scorpio Classic में 2.2L mHawk टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 130 bhp पावर और 300 Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल है। इंजन स्मूद है और वाइब्रेशंस कम हैं, जो मिड-रेंज में मजबूत परफॉर्मेंस देता है। इसका क्लेम्ड माइलेज 14.44 kmpl है।