एलॉन मस्क की टेस्ला गुरुग्राम में खोलने जा रही भारत का पहला 'Tesla Centre', जानिए जुलाई में लॉन्च होने के बाद कितनी बिकी Model Y? 

Tesla Centre India: टेस्ला ने अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर मुंबई में खोला था फिर दिल्ली में खोला। अब कंपनी भारत का पहला 'टेस्ला सेंटर' गुरुग्राम के ऑर्किड बिजनेस पार्क में 26 नवंबर को खोलने जा रही है। टेस्ला ने भारत में फिलहाल अपने बेस्ट-सेलर 'Model Y' को लॉन्च किया है

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 6:00 PM
Story continues below Advertisement
70% इंपोर्ट शुल्क के कारण भारत में इन कारों की कीमत अमेरिका की तुलना में करीब 30% ज्यादा है

Tesla: एलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने भारतीय मार्केट में जुलाई में एंट्री ली थी। टेस्ला ने अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर मुंबई में खोला था फिर दिल्ली में खोला। अब कंपनी भारत का पहला 'टेस्ला सेंटर' गुरुग्राम के ऑर्किड बिजनेस पार्क में 26 नवंबर को खोलने जा रही है। भारत टेस्ला का 50वां वैश्विक बाजार बन गया है, जहां उसने Model Y के दो वेरिएंट्स पेश किए है। फिलहाल ये कारें पूरी तरह से शंघाई मैन्युफैक्चरिंग सेंटर से इंपोर्ट की जा रही हैं।

कितनी है 'Model Y' की कीमत?

टेस्ला ने भारत में अपने बेस्ट-सेलर 'Model Y' को लॉन्च किया है, जो ₹59.89 लाख की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसका लंबी दूरी वाला वेरिएंट ₹67.89 लाख में लॉन्च किया गया है। 70% इंपोर्ट शुल्क के कारण ये दुनिया में सबसे महंगी 'मॉडल Y' कारें हैं, जिनकी कीमत अमेरिका की तुलना में करीब 30% ज्यादा है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, टेस्ला ने सितंबर और अक्टूबर के दौरान 104 यूनिट्स की रिटेल बिक्री की है। जानकारी के मुताबिक, लॉन्च होने के बाद से कंपनी को अभी तक 800 कारों के ऑर्डर मिले है, जो टेस्ला की वैश्विक बिक्री के मुकाबले काफी कम है।


वैश्विक बाजार में चुनौतियों के बीच भारतीय में अवसर तलाश रही टेस्ला

टेस्ला का भारत में आगमन ऐसे समय हुआ है जब कंपनी के लिए अन्य प्रमुख बाजारों में स्थितियां थोड़ी जटिल रही है। सितंबर तिमाही में उसकी विश्वव्यापी बिक्री केवल 7% बढ़कर 497,100 यूनिट्स हुई, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 462,900 यूनिट्स थी। चीन, जो टेस्ला के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, वहां कंपनी को कड़ी प्रतिस्पर्धा और मांग में कमी के कारण अक्टूबर 2025 में बिक्री तीन साल के निचले स्तर (26,006 वाहन) पर आ गई।

भारत में अपनी बिक्री और रिटेल उपस्थिति को बढ़ाने के लिए टेस्ला ने इसी महीने शरद अग्रवाल को इंडिया का नया हेड बनाया है। अग्रवाल पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा के क्लासिक लीजेंड्स में मुख्य व्यवसाय अधिकारी थे और 2016 से 2024 के बीच लैम्बॉर्गिनी इंडिया के प्रमुख रहे थे।

भारत में लक्जरी EV मार्केट में है कड़ी प्रतिस्पर्धा

भारत में लक्जरी इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में जर्मन ब्रांड मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू का दबदबा है। इन दोनों कंपनियों की इस सेगमेंट में लगभग 80% हिस्सेदारी है, जहां अक्टूबर में 460-480 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। भारत में टेस्ला के लिए प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों में BMW iX1, मर्सिडीज-बेंज EQA, वोल्वो EC40, Kia EV6 और BYD Sealion 7 शामिल है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।