Kia India: Kia India ने भारतीय बाजार में प्रवेश करने के बाद से अब तक का अपना सबसे ज्यादा सेल्स रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने इस महीने यानी अक्टूबर 2025 में कुल 29,556 यूनिट्स बेची हैं। यह अक्टूबर 2024 में बेची गई 22,735 यूनिट्स की तुलना में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, जिसने निर्माता के लिए एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया।
वहीं, Sonet कॉम्पैक्ट SUV 12,745 यूनिट्स के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसने अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री दर्ज की। हाल ही में लॉन्च हुई कैरेंस क्लैविस और कैरेंस क्लैविस ईवी की कुल बिक्री 8,779 यूनिट्स की रही। Seltos SUV ने भी अच्छा परफॉर्मेंस किया, इसकी 7,130 यूनिट्स बिकीं, जो उपभोक्ताओं की निरंतर मजबूत मांग को दर्शाता है।
Kia India ने 2025 की शुरुआत से 10% की वृद्धि दर्ज की
साल-दर-साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो, Kia India ने 2025 की शुरुआत से 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने अक्टूबर 2025 तक 236,138 यूनिट्स बेची हैं, जबकि 2024 में इसी अवधि के दौरान 215,443 यूनिट्स बेची थीं।
फेस्टि सीजन ने अक्टूबर के बिक्री प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई। जीएसटी सुधारों के कारण वाहनों की कीमतें कम हुईं और त्योहारी सीजन के दौरान उपभोक्ता खर्च में बढ़ोतरी ने बिक्री के रिकॉर्ड को और मजबूत किया। किआ इंडिया अपनी सफलता का श्रेय ग्राहकों के विश्वास और विभिन्न सेगमेंट में अपने विविध वाहनों को देती है।
Kia India के अधिकारी ने दी जानकारी
इस उपलब्धि पर बात करते हुए, किआ इंडिया के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट और नेशनल हेड (सेल्स और मार्केटिंग) अतुल सूद ने कहा, "अक्टूबर 2025, किआ इंडिया की यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा। यह उन लाखों ग्राहकों के भरोसे का प्रमाण है जो किआ के नवाचार और प्रगति के वादे में विश्वास करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारा विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो लगातार बदलती उपभोक्ता आवश्यकताओं के साथ मजबूती से जुड़ता जा रहा है। हमारी इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बढ़ती हिस्सेदारी यह साबित करती है कि हम भारत के लिए भविष्य के अनुरूप और टिकाऊ मोबिलिटी सॉल्यूशंस की दिशा में सही कदम उठा रहे हैं। यह उपलब्धि हमें प्रेरित करती है कि हम आगे भी ऐसी गाड़ियां पेश करें जो टेक्नोलॉजी, सुरक्षा और स्टाइल को मिलाकर एक बेहतर ड्राइविंग एक्सीपरियंस दें।"