Scorpio N facelift features: Mahindra ला रही Scorpio N का प्रीमियम अवतार, मिलेंगे जबरदस्त और अपग्रेडेड फीचर, जानें कब होगी लॉन्च

Scorpio N facelift features: Mahindra इस समय अपने नए मॉडल्स को लेकर काफी चर्चा है। अब कंपनी एक बार फिर अपनी पॉपुलर SUV स्कॉर्पियो N को नए और दमदार अवतार में लाने की तैयारी में है। हाल ही में सामने आए लेटेस्ट स्पाई शॉट्स से साफ पता चलता है कि कंपनी इस SUV में कई बड़े अपडेट देने वाली है।

अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 5:37 PM
Story continues below Advertisement
Scorpio N facelift features: Mahindra ला रही Scorpio N का प्रीमियम अवतार, मिलेंगे जबरदस्त और अपग्रेडेड फीचर, जानें कब होगी लॉन्च

Scorpio N facelift features: भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra इस समय अपने नए मॉडल्स को लेकर काफी चर्चा है। अब कंपनी एक बार फिर अपनी पॉपुलर SUV स्कॉर्पियो N को नए और दमदार अवतार में लाने की तैयारी में है। हाल ही में सामने आए लेटेस्ट स्पाई शॉट्स से साफ पता चलता है कि कंपनी इस SUV में कई बड़े कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट देने वाली है।

हालांकि, इस सेगमेंट में बढ़ते मांग को देखते हुए Mahindra 2026 की दूसरी छमाही में इसका अपडेटेड वर्जन बाजार में मार्केट में ला सकती है। नए डिजाइन, अपग्रेडेड फीचर्स और बेहतर रोड प्रेजेंस के साथ आने वाली यह SUV फिर से अपने सेगमेंट में हलचल मचाने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या मिल सकता है।

कुछ ऐसी होगी डिजाइन


लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, नई Scorpio N Facelift के फ्रंट प्रोफाइल में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तस्वीर में अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी बदला हुआ दिख रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा इस मॉडल को बड़े 19-इंच अलॉय के साथ मार्केट में पेश कर सकती है, ताकि SUV का लुक ज्यादा दमदार दिखे। हालांकि, इन सभी बदलाव के बाद भी स्कॉर्पियो N का मूल बॉडी शेप और मजबूत लैडर-फ्रेम प्लेटफॉर्म पहले जैसा ही रहने वाला है।

केबिन में मिलेंगे प्रीमियम अपडेट्स

इंटीरियर की बात करें तो Scorpio N के केबिन में प्रीमियम अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं। जानकारी के अनुसार Scorpio N Facelift में फ्रंट और रियर वेंटिलेटेड सीट्स, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, और एक नया फुली डिजिटल TFT ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, SUV में एक बड़ा 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड फ्रंट सीट्स (ड्राइवर मेमोरी फंक्शन के साथ) और अपग्रेडेड Harman Kardon ऑडियो सिस्टम विद Dolby Atmos मिल सकता है।

पहले जैसा ही मिलेगा पावरट्रेन

Scorpion N में पहले जैसा ही पावरट्रेन देखने को मिल सकता है। हालांकि, मैकेनिकल बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसमें वहीं पेट्रोल और डीजल इंजन मिलने की संभावना है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गिरयरबॉक्स मिलते हैं।

Mahindra इस अपडेट के साथ स्कॉर्पियो N को पहले से ज्यादा फीचर-रिच, प्रीमियम और मॉडर्न बनाने की तैयारी में है। कुल मिलाकर, स्कॉर्पियो N फेसलिफ्ट एक ऐसे पैकेज की तरह सामने आ रही है, जिसमें लुक्स, फीचर्स और प्रैक्टिकलिटी-तीनों का लेवल अप होने वाला है। यह अपडेटेड मॉडल अपने सेगमेंट में फिर से नया बेंचमार्क सेट करने की क्षमता रखता है।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki का दिसंबर ऑफर, Jimny, Fronx और Baleno पर मिल रही 2 लाख से ज्यादा की छूट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।