भारत में कृषि क्षेत्र के लिए वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की तरफ से ट्रैक्टर्स की बिक्री बड़े पैमाने पर की जाती है। निर्माता कंपनी की ओर से हाल ही में एक नया ट्रैक्टर युवो टेक+ 475 डीआई को लॉन्च किया गया है। इस ट्रैक्टर में पावर स्टेयरिंग और बैठने की जगह को खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, इसमें 2980CC की क्षमता का mBull तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है। चलिए जानते हैं इसके फीचर और खासियत के बारे में...
निर्माता कंपनी महिंद्रा की ओर से भारतीय मार्केट में नए ट्रैक्टर के तौर पर YUVO TECH+ 475 DI को लॉन्च किया गया है। इस ट्रैक्टर को खेती के साथ ही गैर कृषि कामों में भी उपयोग किया जा सकता है।
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस ट्रैक्टर में पावर स्टेयरिंग दी गई है। इसके साथ ही इसमें बैठने का स्पेस भी दिया गया है, जिसे खासतौर पर डिजाइन किया गया है। मतलब लंबे समय तक काम करने पर भी थकान नहीं होगी। इसके अलावा, ट्रैक्टर को पीटीओ की स्पीड कंट्रोल करने की सुविधा देता है। जिससे रोटावेटर, बेलर या अन्य उपकरणों को आसानी से चलाया जा सकता है।
YUVO TECH+ 475 DI ट्रैक्टर में 2980 cc का mBULL 3-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 191 Nm का मैक्स टॉर्क और 28% बैकअप टॉर्क देता है। इसका मतलब यह है कि ट्रैक्टर भारी कामों और कठिन ज़मीन पर भी बिना रुके आसानी से चलता है।
Water Separator की मदद से इंजन की उम्र भी लंबी होती है क्योंकि यह डीजल से पानी और गंदगी को अलग करता है, जिससे इंजन खराब नहीं होता। इसमें ड्यूल क्लच तकनीक के साथ आगे के लिए 12 और रिवर्स के लिए तीन गियर दिए गए हैं। ट्रैक्टर को 2WD और 4 WD के विकल्प के साथ ऑफर किया गया है।
भारी उपकरणों के लिए ताकतवर हाइड्रोलिक्स
इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2000 किलोग्राम है और इसका हाइड्रोलिक पंप 29 लीटर प्रति मिनट की फ्लो देता है। मतलब आप इसमें हैवी इम्प्लीमेंट्स जैसे MB Plough, Disc Harrow आदि आसानी से चला सकते हैं।
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, YUVO TECH+ 475 DI ट्रैक्टर को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सबसे पहले उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रैक्टर पर छह साल की वारंटी को भी दिया जा रहा है।