अब Ertiga और Baleno में भी मिलेंगे 6 एयरबैग, पर ग्राहकों की जेब होगी ज्यादा ढीली, बढ़ गए दाम

Maruti Suzuki: सरकार M1 कैटेगरी के यात्री वाहनों के लिए सुरक्षा मानदंडों को संशोधित करने पर जोर दे रही है, जिसमें छह एयरबैग को अनिवार्य किया जा रहा है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कार निर्माताओं से छह एयरबैग को एक स्टैंडर्ड फैसिलिटी के रूप में प्रदान करने का आग्रह किया था

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 8:55 PM
Story continues below Advertisement
मारुति सुजुकी ने जून में अपनी कुल बिक्री में साल-दर-साल छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। पिछले साल के 1.79 लाख यूनिट्स मुकाबले इस साल कंपनी ने 1.68 लाख यूनिट्स बेची

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने बुधवार, 16 जुलाई को घोषणा की कि उसने अपनी पॉपुलर 7-सीटर MUV Ertiga और प्रीमियम हैचबैक Baleno मॉडल में छह एयरबैग को अब सभी वेरिएंट में अनिवार्य कर दिया है। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इस बदलाव से इन गाड़ियों के कीमत में भी बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। मारुति के अनुसार, इस कदम से अर्टिगा की एक्स-शोरूम कीमत में 1.4% और बलेनो की कीमत में 0.5% की बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने कहा कीमत में यह वृद्धि 16 जुलाई से लागू हो गई है।

कंपनी ने यह कदम तब उठाया है जब सरकार M1 कैटेगरी के यात्री वाहनों के लिए सुरक्षा मानदंडों को संशोधित करने पर जोर दे रही है, जिसमें छह एयरबैग को अनिवार्य किया जा रहा है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कार निर्माताओं से छह एयरबैग को एक स्टैंडर्ड फैसिलिटी के रूप में प्रदान करने का आग्रह किया था। जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर 2025 तक यात्री वाहनों में छह एयरबैग अनिवार्य करने का सरकारी आदेश भी आ सकता है।

जापान की सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की भारतीय सहायक कंपनी, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के प्रबंध निदेशक हिसाशी ताकेउची ने कहा, 'इस साल के भीतर, मारुति सुजुकी के सभी मॉडल, सभी वेरिएंट में छह एयरबैग को स्टैंडर्ड के रूप में उपलब्ध कराएंगे'।


पिछले साल के मुकाबले घटी मारुति की बिक्री

हाल ही में कारों की सेल्स का डेटा आया है। मारुति सुजुकी ने जून में अपनी कुल बिक्री में साल-दर-साल छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। पिछले साल के मुकाबले इस साल कंपनी ने 1.68 लाख यूनिट्स बेची। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1.79 लाख यूनिट्स बेची थीं। कंपनी ने बताया कि जून में घरेलू यात्री वाहन बिक्री 1.19 लाख यूनिट्स रही, जो एक साल पहले की तुलना में 13 प्रतिशत कम है।

सेफ्टी फीचर्स की बढ़ती मांग

आजकल छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसी सेफ्टी सुविधाएं, जिन्हें पहले लग्जरी माना जाता था, अब तेजी से स्टैंडर्ड फैसिलिटी बन गई है। इसका मुख्य कारण सिर्फ सरकारी नियम ही नहीं, बल्कि ग्राहकों की ओर से भी सुरक्षित वाहनों की बढ़ती मांग है। लोग अब अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर अधिक जागरूक हो गए हैं, जिससे कार कंपनियों को ऐसे फीचर्स को प्राथमिकता देनी पड़ रही है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Jul 16, 2025 8:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।