Credit Cards

TVS Sport: सिर्फ 5,000 रुपये Down Payment पर घर लाएं TVS Sport, जानें ऑन-रोड कीमत और EMI प्लान

TVS Sport: अगर आप कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए एक ऐसे बाइक की तलाश में हैं जो दिखने में स्टाइलिश हो, किफायती हो और माइलेज भी दे, तो आपके लिए यह आर्टिकल फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, जीएसटी कटौती के बाद TVS Sport डेली अप-डाउन वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन गया है।

अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
सिर्फ 5,000 रुपये Down Payment पर घर लाएं TVS Sport, जानें ऑन-रोड कीमत और EMI प्लान

TVS Sport: अगर आप कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए एक ऐसे बाइक की तलाश में हैं जो दिखने में स्टाइलिश हो, किफायती हो और माइलेज भी दे, तो आपके लिए यह आर्टिकल फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, जीएसटी कटौती के बाद TVS Sport डेली अप-डाउन वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन गया है। साथ ही यह इतना सस्ता हो गया है कि आप इसे बड़े आराम से खरीद सकते हैं। अब चलिए जानते हैं TVS Sport के ऑन रोड कीमत, डाउन पेमेंट और EMI प्लान के बारे में।

GST की नई दरें लागू होने के बाद से ही TVS Sport ES की ए्क्स-शोरूम कीमत 55 हजार 100 रुपये रह गई है। अगर आप इस बाइक को दिल्ली में खरीदते हैं तो RTO और इंश्योरेंस लेकर आपको यह गाड़ी 66,948 रुपये (ऑन-रोड कीमत) में मिलेगी। ध्यान रहे कि ऑन-रोड कीमत शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

कितना देना होगा डाउन पेमेंट


 अगर आप 5 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर TVS Sport घर लाना चाहते हैं तो आपको बैंक से करीब 62 हजार रुपये बाइक लोन लेना पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर अगर आपको यह लोन 3 साल के लिए 9 फीसदी ब्याज दर से मिलता है तो आपको हर महीने करीब 2185 रुपये जमा करने होंगे। हालांकि, आपके लोन की दर और डाउन पेमेंट की राशि आपके क्रेडिट स्कोर और बैंक की पॉलिसी पर निर्भर करती है।

TVS Sport कितना देती है माइलेज? 

कंपनी का दावा है कि TVS Sport 70 Kmpl से ज्यादा का माइलेज देती है। इस बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क और डुअल शॉक एब्जॉर्बर का सेटअप दिया गया है। इसकी अधिकतम स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर है। बाजार में यह मॉडल Hero HF 100, Honda CD 110 ड्रीम और Baja CT 110X जैसी बाइक्स के साथ टक्कर लेता है। हीरो HF 100 में 97.6cc का इंजन लगाया गया है, जिसे कंपनी ने हाल ही में अपडेट किया है।

यह भी पढ़ें: Kawasaki 2026 Z900 भारत में लॉन्च, नए कलर और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ, जानें कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।