Maruti Suzuki: Maruti Suzuki इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने भारत में 3 करोड़ कारों की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने बताया कि उसे अपनी पहली एक करोड़ गाड़ियां बेचने में 28 साल और 2 महीने लगे, और उसके बाद अगली एक करोड़ गाड़ियां सिर्फ 7 साल और 5 महीने में बिक गईं। हाल ही में एक करोड़ गाड़ियां बेचने का आंकड़ा और भी तेजी से, रिकॉर्ड 6 साल और 4 महीने में पूरा हुआ।
इस सफलता की कहानी में सबसे आगे रही Maruti Alto, जो अब तक 47 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया है। इसके बाद Wagon R लगभग 34 लाख यूनिट्स और Swift 32 लाख से ज्यादा यूनिट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। Brezza और नई Fronx जैसी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV भी मारुति की टॉप टेन बेस्टसेलर में शामिल हैं।
Maruti Suzuki के CEO कही ये बात
मारुति सुजुकी का सफर 14 दिसंबर, 1983 को शुरू हुआ था, जब पहली Maruti 800 एक ग्राहक को सौंपी गई थी। दशकों से, कंपनी भारत में किफायती गाड़ियो का मशहूर नाम बन चुकी है और अब 19 अलग-अलग मॉडलों में 170 से ज्यादा वेरिएंट पेश करती है। इस उपलब्धि पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा कि यह माइलस्टोन उन्हें “आभार और सम्मान” से भर देता है।
उन्होंने कहा, "जब मैं भारत के कोने-कोने को देखता हूं और सोचता हूं कि 3 करोड़ ग्राहकों ने अपनी गाड़ी के सपने को साकार करने के लिए मारुति सुजुकी पर भरोसा जताया है, तो मैं आभार और सम्मान से भर जाता हूं।" ताकेउची ने यह भी बताया कि भारत में अभी भी कारों की संख्या बहुत कम है। हर 1,000 लोगों पर सिर्फ 33 गाड़ियां हैं, जो दिखाता है कि आगे बढ़ने की अभी भी बहुत बड़ी संभावना है।
उन्होंने आगे कहा, "हमारा सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। हम अर्थव्यवस्था और पर्यावरण में सकारात्मक योगदान देते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक गाड़ी चलाने की खुशी पहुंचा सकें।" Maruti Suzuki ने यह दोहराया कि कंपनी भरोसेमंद और सस्ती गाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ अपने काम में नई तकनीक और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी बनाए रखने पर भी ध्यान देती रहेगी।