Maruti Suzuki कारों की कीमतों में करेगी कटौती, S-Presso से लेकर Grand Vitara तक मिलेंगी सस्ती

Maruti cuts prices: जब से केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा की है, तभी से वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी गाड़ियों की कीमते घटा रही हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी ने भी गुरुवार को बताया कि वह 22 सितंबर, 2025 से अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतों में कटौती करेगी।

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 16:13
Story continues below Advertisement
Maruti cuts prices: जब से केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा की है, तभी से वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी गाड़ियों की कीमते घटा रही हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी ने भी गुरुवार को बताया कि वह 22 सितंबर, 2025 से अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतों में कटौती करेगी। कंपनी संशोधित जीएसटी दरों का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी और दोपहिया वाहन मालिकों को आकर्षित करने के लिए, विशेष रूप से एंट्री-लेवल कारों पर, अतिरिक्त अस्थायी कटौती करेगी। ऑटो निर्माता के अनुसार, इन सीमित अवधि के ऑफर का उद्देश्य त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री को बढ़ावा देना है। जिसके बाद 2025 के अंत में इनकी समीक्षा की जाएगी। अब आइए आपको बताते हैं कि कंपनी की तरफ से किन-किन गाड़यों में कटौती की गई है।

S-Presso, Alto: S-Presso की कीमत में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती होगी, जिससे इसकी शुरुआती कीमत 3.49 लाख रुपये होगी। Alto K10 की कीमत 1.07 लाख रुपये तक कम होकर 3.69 लाख रुपये हो जाएगी।

Celerio, Wagon-R: Celerio की कीमत में 94,100 रुपये तक की कटौती होगी, जिससे इसकी शुरुआती कीमत 4.69 लाख रुपये होगी। वहीं, Wagon-R की कीमत में 79,600 रुपये तक की कटौती होगी और इसकी शुरुआती कीमत 4.98 लाख रुपये होगी।

Ignis, Swift: Ignis 71,300 रुपये तक सस्ती हो जाएगी, जिसकी शुरुआती कीमत 5.35 लाख रुपये होगी। स्विफ्ट की कीमत में 84,600 रुपये तक की कटौती होगी, जिसकी नई शुरुआती कीमत 5.78 लाख रुपये होगी।

Baleno, Tour S: Baleno की कीमत में 86,100 रुपये तक की कटौती की जाएगी, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 5.98 लाख रुपये हो जाएगी। Tour S सेडान की कीमत में 67,200 रुपये तक की कटौती होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 6.23 लाख रुपये होगी।

Dzire, Fronx: जीएसटी कट के बाद Dzire कॉम्पैक्ट सेडान 87,700 रुपये तक सस्ती हो जाएगी, जिसकी शुरुआती कीमत 6.25 लाख रुपये होगी। जबकि Fronx कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 1.12 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी, जिसकी शुरुआती कीमत 6.84 लाख रुपये होगी।

Brezza, Grand Vitara: ब्रेजा की कीमत में ₹1.12 लाख तक की कटौती होगी, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत ₹8.25 लाख होगी। वहीं, Grand Vitara एसयूवी ₹1.07 लाख तक सस्ती होगी, जिसकी शुरुआती कीमत ₹10.76 लाख होगी।