Get App

Maruti Victoris vs Grand Vitara: डिजाइन, इंटीरियर और इंजन में कौन-सी कार है बेस्ट? जानें

Maruti Victoris vs Grand Vitara: Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी नई कार Maruti Victoris को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह Grand Vitara के प्लेटफॉर्म और इंजन ऑप्शन पर बेस्ड है, लेकिन कंपनी ने इसे अंदर और बाहर दोनों जगह एक अलग लुक दिया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastava
अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 12:08
Maruti Victoris vs Grand Vitara: डिजाइन, इंटीरियर और इंजन में कौन-सी कार है बेस्ट? जानें

Maruti Victoris vs Grand Vitara: डिजाइन
दोनों का ही डिजाइन लगभग एक जैसा है। Victoris, Grand Vitara से केवल 15 मिमी लंबी और 10 मिमी ऊंची है, जबकि व्हीलबेस 2600 मिमी पर समान है। Victoris के फ्रंट में एक ट्रेडिशनल हेडलैंप सेटअप दिया गया है और इसमें कोई बड़ी ग्रिल नहीं मिलती है। Victoris के साइड प्रोफाइल को देखें तो इसमें शार्प लाइनें, बड़ा रियर क्वार्टर ग्लास और प्रोमिनेंट व्हील आर्च क्लैडिंग दी गई हैं। जो इसे दमदार लुक देते हैं। दोनों ही कारों में अलग-अलग डिजाइन वाले 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। लेकिन इनका डिजाइन अलग-अलग है। पीछे से देखने पर Victoris का लुक अलग दिखाई देता है। इसमें पतले, रैपराउंड एलईडी लाइट बैंड दिया गया है, जबिक Grand Vitara में स्प्लिट टेल लैंप सेटअप मिलता है।

Maruti Victoris vs Grand Vitara: इंटीरियर
दोनों ही कारों के इंटीरियर में भी काफी अंतर देखने को मिलता है। Victoris में 10.1-इंच की फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन दी गई है, जिसका सॉफ्टवेयर इंटरफेस नया है और इसमें नेविगेशन जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं। यह सभी फीचर्स Grand Vitara में उपलब्ध नहीं हैं। डैशबोर्ड की बात करें तो Victoris में लेयर्ड डिजाइन वाला डैशबोर्ड दिया गया है, जिसमें सॉफ्ट-टच मैटेरियल्स और एंबिएंट लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसससे केबिन ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न लगता है। वहीं, Grand Vitara में वाटरफॉल-इफेक्ट वाला डैशबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा, Victoris में मारुति का बिल्कुल नया, ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।

Maruti Victoris vs Grand Vitara: इंजन
इंजन की बात करें तो Maruti Victoris और Grand Vitara दोनों ही एक जैसी पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती हैं। इनमें 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल, 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और 1.5-लीटर पेट्रोल-CNG इंजन विकल्प दिए गए हैं। Victoris में पेट्रोल-ऑटो कॉन्फिगरेशन में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा, Victoris के सीएनजी वेरिएंट में टैंक को बॉडी के नीचे फिट किया गया है, जिससे बूट स्पेस में कोई समझौता नहीं होता है। जबकि, ग्रैंड विटारा में सीएनजी टैंक बूट स्पेस को काफी कम कर देते हैं। बिक्री चैनल देखें तो Victoris को Arena डिलरशिप नेटवर्क चैनल से बेचा जाएगा, जबकि Grand Vitara को Nexa चैनल से। इससे Victoris की पहुंच ज्यादा ग्राहकों तक होगी और इसकी कीमत भी प्रतिस्पर्धी होगी।

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 05, 2025 12:08 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें