Gold Rate Today: 23 अक्टूबर को भाई दूज के मौके पर देश में सोने की कीमत में गिरावट है। राजधानी दिल्ली में सुबह 24 कैरेट गोल्ड की कीमत घटकर 126030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 22 कैरेट गोल्ड का भाव भी टूटा है। साथ ही चांदी भी लुढ़की है। देश के 10 बड़े शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट क्या है, चांदी का भाव किस स्तर पर है, आइए जानते हैं...
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 126030 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 115540 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 115390 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 125880 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
वैश्विक बाजारों में सोने का हाजिर भाव 0.2 प्रतिशत गिरकर 4,084.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर में डिलीवरी वाला यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.9% बढ़कर 4,100.90 डॉलर प्रति औंस हो गया।डॉलर में मजबूती, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड को लेकर टेंशन में राहत और प्रॉफिट बुकिंग की वजह से कीमतें नीचे आई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्हें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ एक ट्रेड समझौते पर पहुंचने की उम्मीद है। सोना इस सप्ताह की शुरुआत में 4381.21 डॉलर प्रति औंस के नए पीक पर पहुंच गया था। साल 2025 में अब तक यह 56 प्रतिशत मजबूत हो चुका है।
सोने की तरह ही दूसरे कीमती मेटल चांदी में भी 23 अक्टूबर की सुबह गिरावट है। भाव 159900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। पिछले साल धनतेरस से इस साल धनतेरस तक चांदी 70,300 रुपये या 70.51 प्रतिशत महंगी हो गई। धनतेरस पर चांदी की डिमांड सोने से ज्यादा रही।