त्योहारों और शादी के सीजन में बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड के फीचर्स को अपग्रेड करके ग्राहकों को बेहतर लाभ देना शुरू कर दिया है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक, भारतपे और फेडरल बैंक जैसे बैंकों ने नए क्रेडिट कार्ड फीचर्स तथा स्पेशल वीकेंड डिस्काउंट प्रोग्राम्स को पेश किया है, जो शॉपिंग, फूड डिलीवरी, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और एंटरटेनमेंट जैसे क्षेत्रों में 5 से 10% तक की छूट प्रदान करते हैं।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक और भारतपे का नया क्रेडिट कार्ड रूपे नेटवर्क पर आधारित है, जिसमें बड़ी रकम की खरीदारी को ऑटोमेटिक EMI में बदला जा सकता है। इस कार्ड की खासियत है कि कोई जॉइनिंग फीस, एनुअल फीस या प्रोसेसिंग चार्ज नहीं है। यूजर्स इसे भारतपे ऐप के जरिए UPI से लिंक कर सकते हैं, जिससे QR और UPI के जरिए सीधे क्रेडिट लिमिट का भुगतान संभव होता है। साथ ही, इस कार्ड पर घरेलू और इंटरनेशनल दोनों प्रकार के लाउंज एक्सेस की सुविधा भी मिलती है।
फेडरल बैंक के वीकेंड ऑफर्स
फेडरल बैंक ने "Weekends With Federal" नामक ऑफर प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसमें हर शुक्रवार से रविवार तक डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, डाइनिंग और एंटरटेनमेंट कैटेगरी में 5 से 10% तक की छूट मिलती है। प्रमुख साझेदारों में स्विगी, स्विगी इंस्टामार्ट, क्रोमा, अजियो और जोमैटो डिस्ट्रिक्ट शामिल हैं। क्रोमा में 5 से 7.5% तक छूट के साथ ही फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड पर EMI ट्रांजैक्शन में अतिरिक्त लाभ भी मिलता है।
ये नए फीचर्स ना केवल खर्च को कम करने में मददगार हैं, बल्कि ग्राहकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अधिक लचीलापन और सुविधा भी देते हैं। साथ ही फेस्टिवल और वीकेंड्स पर मिलने वाले ये डिस्काउंट उपभोक्ताओं के लिए खरीदारी और मनोरंजन का बेहतर अनुभव सुनिश्चित करते हैं।
इन क्रेडिट कार्ड फीचर्स और ऑफर्स के जरिए ग्राहक न केवल बेहतर सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि वे अपनी खरीदारी और खर्चों को भी स्मार्ट एवं आर्थिक तरीके से मैनेज कर पा रहे हैं।