क्रेडिट रिपोर्ट आपके वित्तीय जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है, लेकिन इसमें छोटी-छोटी गलतियां आपके क्रेडिट स्कोर को बुरी तरह प्रभावित कर सकती हैं और लोन लेने में बाधा उत्पन्न कर सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी रिपोर्ट को नियमित रूप से जांचें और उसमें मौजूद गलतियों को सही कराएं।
गलतियों का पता लगाने के लिए सबसे पहले अपनी क्रेडिट रिपोर्ट डाउनलोड कर ध्यान से जांच करें। भारत में CIBIL, CRIF High Mark सहित चार प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो साल में एक बार फ्री रिपोर्ट प्रदान करते हैं। रिपोर्ट में अपना नाम, लोन अकाउंट, बकाया राशि और बंद हो चुके खातों की स्थिति जांचें। यदि कोई गलती मिले, तो उसके संबंध में बैंक स्टेटमेंट, लोन सेटलमेंट लेटर या अन्य आधिकारिक दस्तावेज इकट्ठा करें।
इसके बाद क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन डिस्प्यूट फॉर्म भरें और अपनी गलती को चिन्हित करते हुए सबूत अपलोड करें। ध्यान रहे, यह प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त है और ऑनलाइन पूरी हो सकती है। कई बार गलती बैंक या लोन देने वाली संस्था की ओर से हो सकती है, इसलिए उनकी भी संपर्क कर सुधार की मांग करें।
डिस्प्यूट सबमिट करने के बाद क्रेडिट ब्यूरो औसतन 30 दिनों के अंदर जांच प्रक्रिया पूरी करता है और बैंक से जवाब लेता है। यदि आपकी शिकायत सही पाई जाती है, तो ब्यूरो रिपोर्ट में सुधार कर आपको अपडेटेड कॉपी प्रोवाइड करता है। ऐसा न होने पर ब्यूरो को प्रति दिन 100 रुपये का जुर्माना भी लगता है।
नियमित रूप से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच और सुधार कराना आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाता है, जिससे आपको आसानी से लोन और क्रेडिट कार्ड मिल सकता है। इसलिए साल में कम से कम एक बार अपनी क्रेडिट रिपोर्ट जरूर चेक करें और किसी भी गलती को तुरंत सुधारें।