Maruti Victoris Vs Grand Vitara: अगर आप Maruti Suzuki की SUV खरीदना चाहते हैं, और कन्फ्यूज हैं कि हाल ही में लॉन्च हुए Maruti Victoris को लिया जाए या इसी सेगमेंट में पहले से मौजूद Grand Vitara को। तो आइए आज हम आपको इस आर्टिकल में फीचर, माइलेज, कीमत में कम्पेयर करके बताते हैं कि दोनों में से कौन सी एसयूवी आपके लिए ज्यादा बेहतर विकल्प हो सकती है। चलिए जानते हैं...
Maruti Victoris: इंजन
Maruti Victoris एसयूवी को हाल में ही लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी के बेस वेरिएंट के तौर पर LXI को ऑफर किया गया है। जिसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 74 किलोवाट की पावर और 137.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और इसको 2WD में ही ऑफर किया जाता है।
Maruti Victoris: फीचर्स
Maruti Victoris एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी रियर लैंप, सिल्वर स्क्डि प्लेट, ओआरवीएम पर टर्न इंडीकेटर, रियर डिफॉगर, शॉर्क फिन एंटीना, एलईडी हाई माउंट स्टॉप लैंप, ड्यूल टोन इंटीरियर, 10.66 सेमी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, टाइप ए यूएसबी चार्जर, पुश बटन स्टार्ट, स्मार्ट की, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टेयरिंग व्हील, की-लैस एंट्री, सात इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, ओटीए अपडेट्स, दो स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Maruti Victoris: सेफ्टी फीचर्स
Maruti Victoris के बेस वेरिएंट में ईएसपी, टीसीएस, ईडीसी, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, छह एयरबैग, फ्रट सीट पर प्री-टेंशनर सीट बेल्ट, सीट बेल्ट हाइट एडजस्टर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, इंजन इमोबिलाइजर, टायर रिपेयर किट जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
Maruti Victoris: कीमत
Maruti Victoris के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये है।
Grand Vitara: इंजन
वहीं Maruti Grand Vitara को बेस वेरिएंट के तौर पर सिग्मा वेरिएंट मिलता है। इसमें भी 1.5 लीटर इंजन के साथ ऑफर किया जाता है। जिससे इसे 75.8 किलोवाट की पावर और 139 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें भी सिर्फ पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है। लेकिन इसमें थोड़ी ज्यादा पावर स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के कारण मिलती है।
Grand Vitara: फीचर्स
वहीं Maruti Grand Vitara में रूफ स्पॉयलर, हेलोजन हेडलैंप, एलईडी पोजिशन लैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, ओआरवीएम पर टर्न इंडीकेटर, शॉर्क फिन एंटीना, ड्यूल टोन इंटीरियर, 10.66 सेमी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टेयरिंग व्हील, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, पॉलन एयर फिल्टर, रिक्लाइनिंग रियर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Grand Vitara: सेफ्टी फीचर्स
वहीं Maruti Grand Vitara के बेस वेरिएंट में छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, टायर रिपेयर किट, ईएसपी, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट, फ्रंट सीट पर प्री-टेंशनर, सीट बेल्ट हाइट एडजस्टर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, इंजन इमोबिलाइजर, डे-नाइट एडजस्टेबल मैनुअल आईआरवीएम, स्पीड वार्निंग बजर जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
Grand Vitara: कीमत
वहीं Maruti Grand Vitara के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.42 लाख रुपये है।
दोनों एसयूवी की कीमत में करीब एक लाख रुपये का अंतर है।