Credit Cards

ई-व्हीकल खरीदारों को बड़ा झटका, 13 अक्टूबर से खत्म हो रही RTO छूट, कीमतों में 10-12 हजार तक की होगी बढ़ोतरी

Electric Vehicle price hike: इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है और ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है। लेकिन आज से ई-व्हीकल खरीदने वालों को झटका लग सकता है, क्योंकि 13 अक्टूबर यानी आज से ई-व्हीकल की खरीद पर मिलने वाली RTO की छूट समाप्त हो जाएगी।

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
ई-व्हीकल खरीदारों के लिए बड़ा झटका, 13 अक्टूबर से खत्म हो रही RTO छूट, कीमतों में 10-12 हजार तक की होगी बढ़ोतरी

Electric Vehicle price hike: अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपको जरूर पढ़ना चाहिए। दरअसल, इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है और ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है। लेकिन आज से ई-व्हीकल खरीदने वालों को झटका लग सकता है, क्योंकि 13 अक्टूबर यानी आज से ई-व्हीकल की खरीद पर मिलने वाली RTO (Regional Transport Office) की छूट समाप्त हो जाएगी। जिस वजह से ई-व्हीकल की कीमत में 10 से 12 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।

अब तक ई-वाहन खरीदने वालों को पंजीकरण शुल्क में छूट का लाभ मिल रहा था, लेकिन अब सरकार इस सुविधा को खत्म करने की योजना बना रही है। त्योहारी सीजन से ठीक पहले आई यह खबर खरीदारों की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल सकती है। वहीं, बीते एक साल में दोपहिया ई-वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया है। कारोबारी दुष्यंत के मुताबिक, साल 2024 में जहां हर शोरूम से औसतन 10 ई-वाहन प्रति माह बिकते थे, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर करीब 30 वाहन प्रति माह तक पहुंच गया है।

वहीं, प्रतिभा कॉलोनी के आलोक पाराशर का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन किफायती होने के चलते ई-व्हीकल अभी भी एक बेहतर विकल्प बने रहेंगे। 


वहीं, जेहरा फातिमा जो कि एक छात्रा हैं, उन्होंने कहा कि ई-व्हीकल के इस्तेमाल से ईंधन की लागत में 70 फीसदी तक की कमी आती है। शहर के अंदर परिवहन के लिए ई-व्हीकल एक किफायती विकल्प है।

RTO प्रवेश कुमार ने कहा, सरकार की ओर से ई-व्हीकल पर छूट 2025 तक थी। इसकी समय सीमा अब समाप्त हो रही है। इसके बाद ई-व्हीकल पर भी सामान्य वाहन की तरह करीब 12 फीसदी तक पंजीयन शुक्ल देना होगा।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ब्रेजा से स्विफ्ट तक... 10 लाख से कम में मिल रही मारुति की ये 5 कार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।