Skoda Octavia RS: अगर आप एक टॉप स्पोर्ट्स सेडान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हें, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, Skoda की ओर से कल भारतीय बाजार में Skoda Octavia RS को लॉन्च कर दिया जाएगा। निर्माता कंपनी की तरफ से इसमें दमदार इंजन और कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए जाएंगे। चलिए जानते हैं पूरी खबर डिटेल में।
कैसे होंगे इंटीरियर फीचर्स
Skoda Octavia RS में स्पोर्टी और प्रीमियम इंटीरियर है, जिसमें लाल सिलाई के साथ फुल-ब्लैक डिजाइन, RS-बैज वाली स्पोर्ट्स सीटें और कार्बन-फाइबर-जैसे इंसर्ट शामिल हैं। इसमें 13-इंच टचस्क्री इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और तीन-तीन ऑटोमैटिंक क्लाइमैटिक कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा, मसाज फंक्शन के साथ हीटेड और पावर्ड फ्रंट सीटों, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले और 12-स्पीकर Canton ऑडियो सिस्टम जैसे आराम और सुविधा के फीचर्स के साथ आती है।
एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें थ्री स्पोक स्टेयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट वाली सीट्स, मेमोरी फंक्शन और सीट कुशन, 10 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एल्यूमिनियम फिनिश पैडल्स, स्पोर्टी RS बम्पर, LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स, डायनामिक इंडिकेटर्स के साथ LED रियर लाइट्स, और 18 या 19-इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम स्टैंडर्ड मिलता है।
सेफ्टी देखें तो नई Octavia RS में मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग, 10 एयरबैग, इंटेलिजेंट पार्क असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे।
Octavia RS में 2.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है, जो 265 hp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है जो पावर को फ्रंट व्हील्स तक पहुंचाता है। यह पावर इसके पुराने वर्जन के मुकाबले 15 किलोवाट ज्यादा है।
Skoda का दावा है कि यह सेडान 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। स्टैंडर्ड फीचर्स में स्पोर्ट्स सस्पेंशन ट्यूनिंग और RS स्पेसिफिक एग्जॉस्ट सिस्टम शामिल है, जो हैंडलिंग को बेहतर बनाता है और साथ ही सामान्य वर्जन की तुलना में रोमांचक ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी देता है।
Skoda की ओर से Octavia RS के लॉन्च के समय ही इसकी कीमत की सही जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस कार को भारत में 50 से 60 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है।