Credit Cards

Tata Nano: मार्केट में फिर से धूम मचाने आ रही है Tata Nano! सनरूफ, 40kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Tata Nano 2025: नई टाटा नैनो अब एक प्रीमियम हैचबैक जैसा लुक देगी। इसमें एक हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल, आकर्षक एलईडी हेडलैंप्स और DRL होंगी। बोल्ड अलॉय व्हील्स के साथ कई नए कलर ऑप्शंस भी उपलब्ध होंगे। इसमें 624 सीसी का ट्विन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो लगभग 38 PS की पावर और 51 NM का टॉर्क जेनरेट करेगा

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 7:20 PM
Story continues below Advertisement
सेफ्टी के लिए इसमें 4 एयरबैग्स, एबीएस के साथ चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग सेंसर्स भी मिलेंगे

Tata Nano 2025: टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने देश के कम आय वाले लोगों के कार लेने के सपने को साकार करने के लिए टाटा नैनो लॉन्च किया था। साल 2008 में पहली बार लॉन्च हुई इस कॉम्पैक्ट कार की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये थी। अब एक बार फिर से टाटा नैनो एक नए अवतार में वापसी करने को तैयार है। यह आइकॉनिक कार Tata Nano 2025 के रूप में मार्केट में लौट रही है। अपनी किफायती कीमत और कई नए फीचर्स के साथ नैनो मार्केट में धूम मचाने वाली है। आइए आपको बताते हैं Tata Nano 2025 में आने वाले फीचर्स, माइलेज और क्या हो सकती है कीमत।

नए लुक में धमाकेदार एंट्री करेगी नैनो

नई टाटा नैनो अब एक प्रीमियम हैचबैक जैसा लुक देगी। इसमें एक हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल, आकर्षक एलईडी हेडलैंप्स और DRL होंगी। बोल्ड अलॉय व्हील्स के साथ कई नए कलर ऑप्शंस भी उपलब्ध होंगे। सिर्फ 3.1 मीटर की लंबाई और 180 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, यह भारत के बिजी शहरी ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या को खत्म करने के लिए एक जबरदस्त ऑप्शन मानी जा रही है।


624 सीसी इंजन के साथ मिलेगी 40 किमी/लीटर की माइलेज

टाटा नैनो में 624 सीसी का ट्विन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो लगभग 38 PS की पावर और 51 NM का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) देखने को मिलेगा। भविष्य में टर्बो-पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक (EV) मॉडल भी लाने की प्लानिंग है। इसके EV वर्जन की रेंज 250 किमी तक होने की उम्मीद है।

Tata Nano 2025 Tata Nano 2025

वही माइलेज ने मामले में नई टाटा नैनो एक नया रिकार्ड बनाने वाली है। यह हैचबैक 40 किमी/लीटर तक की बेहतरीन माइलेज देगी। छोटे परिवार जो एक किफायती और सुविधाजनक कार की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक बिल्कुल परफेक्ट चॉइस साबित हो सकती है।

सनरूफ के साथ फीचर्स की है लंबी लिस्ट

नई नैनो में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, ब्लूटूथ, यूएसबी, एयूएक्स सपोर्ट, पावर विंडोज और सेंट्रल लॉकिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही सनरूफ और आरामदायक रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स भी मिलेंगी। सेफ्टी के लिए इसमें 4 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और कैमरा, मजबूत स्टील बॉडी शेल, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईएससी और साइड इम्पैक्ट बीम्स जैसे फीचर्स मिलेंगे, जो इसे अपनी सेगमेंट में बेहद सेफ कार बनाएंगे।

1000-1500 की EMI पर बना सकेंगे अपना!

जानकारी के मुताबिक, टाटा नैनो 2025 की एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ ₹2.80 लाख रुपये से शुरू होगी। कुछ शुरुआती वेरिएंट तो सिर्फ ₹1.45 लाख रुपये में उपलब्ध हो सकते हैं, जो इसे बेहद किफायती बनाते है। EV वेरिएंट की कीमत ₹5-7 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि टाटा आसान EMI ऑप्शन भी ऑफर करेगा, जिससे आप ₹1,000-₹1,500 की न्यूनतम पेमेंट के साथ इस कार को अपना बना सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।