इस फेस्टिव सीजन में कार कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स और डिस्काउंट लेकर आई हैं। इन डिस्काउंट के बाद गाड़ियों की किमतों में और कमी आई है। बता दें कि हाल ही में GST 2.0 लागू होने के बाद से वैसे ही कार कंपनियों ने अपने गाड़ियों की कीमतों में कटौती की थी। वहीं, अब फेस्टिव सीजन ऑफर ग्राहकों को काफी लुभा रहा है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में आरामदायक और प्रीमियम सेडान खरीदने का मन बना रहे हैं, तो हम आपको 5 ऐसी सेडान कारों के बारे में बताएंगे जो आपके लिए किफायती साबित होंगी।
1. Volkswagen Virtus
पहले नंबर पर है Volkswagen Virtus, जो अपने स्टाइलिश लुक, मजबूत बिल्ड क्वालिटी और शानदार ड्राइविंग एक्सीपरियंस के लिए जानी जाती है। यह सबसे बेस्ट सेडान कारों की लिस्ट में शामिल है। इस दिवाली में Virtus पर ₹1.50 लाख तक की छूट मिल रही है। वहीं, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.16 लाख रुपये से शुरू होकर 18.73 लाख रुपये तक जाती है।
2. Skoda Slavia
इस दिवाली Skoda Slavia पर ग्राहकों को ₹2.25 लाख तक का सीधा फायदा मिल सकता है। इतनी बड़ी छूट के साथ स्कोडा स्लाविया अपनी क्लास में सबसे आकर्षक डील बन गई है। फिलहाल, Skoda Slavia की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होकर 17.70 लाख रुपये तक जाती है।
3. Honda City
Honda City भारतीय बाजार में ग्राहकों की पहली पसंद रही है। वहीं, इस दिवाली पर आप इस सेडान कार पर ₹1.27 लाख तक की बचत कर सकते हैं। यह गाड़ी अपने शानदार लुक, जबरदस्त इंटीरियर और फीचर्स के लिए जानी जाती है। Honda City की एक्स-शोरूम कीमत 11.95 लाख रुपये से शुरू होती है और 16.07 लाख रुपये तक जाती है।
4. Honda Amaze
Honda Amaze पर भी कंपनी ₹98,000 तक का डिस्काउंट दे रही है। ये Honda की तरफ से ऑफर की जाने वाली सबसे बेस्ट सेडान कारों में से एक है। अगर आप सेडान कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि यह किफायती और आरामदायक सेडान है। Honda Amaze की एक्स-शोरूम कीमत 7.41 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाती है।
5. Maruti Suzuki Ciaz
Maruti अपने सेडान सेगमेंट में Ciaz पेश करती है, जिस पर कंपनी ₹45,000 तक की छूट दे रही है। भले ही यह अन्य कारों की तुलना में कम लगे, लेकिन इसके सस्ते मेंटेनेंस और बेहतर फीचर्स को देखते हुए यह अभी भी लाइफटाइम वैल्यू वाला विकल्प है। पहले इसकी बिक्री काफी अच्छी रही थी, लेकिन अब इसकी लोकप्रियता और बिक्री दोनों में गिरावट देखने को मिली है। पिछले महीने तो इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी। Ciaz की एक्स-शोरूम कीमत ₹9.09 लाख से ₹11.89 लाख तक है।